27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल कर विवाहिता मरी मायके व ससुरालवाले भिड़े

पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित अब्दुल रहमानपुर मुहल्ले में गैस सिलिंडर से झुलस कर 20 वर्षीया विवाहिता खुशबू कुमारी की मौत हो गयी. मायकेवालों ने रुपये के लिए बेटी को जला कर मारने की बात कही, जबकि ससुराल के लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दरम्यान गैस सिलिंडर से […]

पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित अब्दुल रहमानपुर मुहल्ले में गैस सिलिंडर से झुलस कर 20 वर्षीया विवाहिता खुशबू कुमारी की मौत हो गयी. मायकेवालों ने रुपये के लिए बेटी को जला कर मारने की बात कही, जबकि ससुराल के लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दरम्यान गैस सिलिंडर से आग लग गयी.

इससे उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे मायकेवालों व ससुरालवालों के बीच हाथापाई की बात भी परिजनों ने बतायी. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई. बाद में पुलिस ने पति व सास को हिरासत में ले लिया.

तीन साल पहले हुई थी शादी
कदमकुआं थाना क्षेत्र के चक मुसल्लहपुर निवासी सत्येंद्र महतो ने पुत्री खुशबू की शादी तीन साल पहले सामथ्र्य के अनुसार दान-दहेज देकर कटरा बाजार अब्दुल रहमानपुर निवासी रामधनी महतो के पुत्र सुमंत कुमार से किया था. पिता ने बताया कि दो वर्ष का नाती भी है. शादी के बाद से ही दहेज व रुपये के लिए ससुराल के लोग बेटी को प्रताड़ित करते थे. बुधवार की सुबह दस बजे सूचना मिली की बेटी सिलिंडर से जल गयी है. जब वहां पहुंचा ,तो देखा कि बेटी की लाश मचान पर रखी है. इस पर संदेह जाहिर किया.
कैसे पहुंची मचान पर लाश
खाना बनाने के दरम्यान सिलिंडर लिकेज होने की स्थिति में आग लगती है, तो बेटी की लाश मचान पर कैसे पहुंच जायेगी. यही सवाल मृतका खुशबू के मायकेवालों ने ससुरालवालों से पूछा तो गुस्से में आ गये. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी व हाथापाई हुई. विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध मौत की जांच की जा रही है. मृतका के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर सास व पति सुमंत कुमार को हिरासत में लिया गया , जबकि इस मामले में ससुर व ननद को भी आरोपित किया गया है.
बच सकती थी जान
मृतका खुशबू कुमारी के पिता सत्येंद्र महतो ने बताया कि अगर पुलिस उनकी शिकायत पुलिस दर्ज कर लेती, तो शायद बेटी की जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें