पटना बेली रोड में पार्किंग के लिए लोगों को अब जूझना नहीं पड़ेगा. बेली रोड में बन रहे फ्लाइ ओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा मिलेगी. पथ निर्माण विभाग पार्किंग को डेवलप करेगा. जगदेव पथ से लेकर शेखपुरा मोड़ से आगे बन रहे फ्लाइ ओवर का निर्माण कार्य जून-जुलाई तक पूरा होने की संभावना है.
फ्लाइ ओवर बनने के बाद जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. फ्लाइ ओवर के बनने से अभी आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन दो माह बाद फ्लाइ ओवर से आने-जाने में सहूलियत होगी. फ्लाइ ओवर के नीचे पार्किंग विकसित किया जायेगा ताकि लोगों को वाहन पार्किंग करने में परेशानी नहीं हो. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम पार्किंग को डेवलप करने का काम करेगा.