मृतक शैलेश के रोते परिजनों का फोटो चार दानापुऱ बुधवार की शाम शैलेश सिंह की मौत की सूचना मिलने पर चित्रकूट नगर बैंक कॉलोनी रोड नंबर तीन में मातम पसर गया़मृतक के दामाद मनोज सिंह ने बताया कि बिहारीशरीफ पुलिस ने शाम में मेरे ससुर के मोबाइल फोन से सूचना दिया कि नूरसराय में सडक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी़ जिसमें दानापुर के शैलेश सिंह व पार्वती देवी की मौत हो गयी है और तीन लोग जख्मी हो गये है़ श्री सिंह ने रोते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद अपनी पत्नी रिकू को बताया और अपने ससुराल में फोन कर घटना की सूचना दी़ उन्होंने बताया कि मेरे ससुर शैलेश अपने घर पर बिना सूचना दिये ही बहारीशरीफ में पार्वती देवी के पुत्री का विवाह के लिए लडका देखने गये थे़ रोते हुए बताया कि अपने खेत में सराय गये थे़ गजाधरचक निवासी पार्वती देवी बुला कर ले गये थे़ शैलेश की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के चीख-चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था़ मृतक के एक पुत्र गोलू कुमार व दो पुत्री रिकू व रिचा है़ जबकि उनकी पत्नी की दो वर्ष पूर्व मौत हो गयी है़ वही गजाधरचक निवासी पार्वती देवी के घर पर मातम पसरा हुआ है़
दानापुर शैलेश के घर मातम पसरा
मृतक शैलेश के रोते परिजनों का फोटो चार दानापुऱ बुधवार की शाम शैलेश सिंह की मौत की सूचना मिलने पर चित्रकूट नगर बैंक कॉलोनी रोड नंबर तीन में मातम पसर गया़मृतक के दामाद मनोज सिंह ने बताया कि बिहारीशरीफ पुलिस ने शाम में मेरे ससुर के मोबाइल फोन से सूचना दिया कि नूरसराय में सडक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement