पटना: अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंकशन पहुंचने में जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. अब वे बुद्ध स्मृति पार्क में बनी मल्टी लेवल पार्किग में अपनी गाड़ी पार्क करने के बाद वहां से सीधे जंकशन जा सकेंगे. इसके लिए मल्टी लेवल पार्किग से जंकशन तक एलिवेटेड पथ बनाया जायेगा. रास्ता का विवाद सुलझने […]
पटना: अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंकशन पहुंचने में जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. अब वे बुद्ध स्मृति पार्क में बनी मल्टी लेवल पार्किग में अपनी गाड़ी पार्क करने के बाद वहां से सीधे जंकशन जा सकेंगे. इसके लिए मल्टी लेवल पार्किग से जंकशन तक एलिवेटेड पथ बनाया जायेगा.
रास्ता का विवाद सुलझने के बाद इस मल्टी लेवल पार्किग के तीन माह में शुरू होने की संभावना है. इसमें 450 वाहनों की पार्किग की व्यवस्था है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस एलिवेटेड पथ की डीपीआर तैयार करने का जिम्मा बिहार अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) को सौंपा है. बुडको को एक माह के अंदर इसका अध्ययन कर विभाग को रिपोर्ट देनी है.
मल्टी लेवल पार्किग में नीचे से वाहनों की पार्किग करने की व्यवस्था होगी, जबकि इसको ऊपर से जंकशन से जोड़ दिया जायेगा. मौजूदा स्थिति में पटना जंकशन क्शन पहुंचने के लिए यात्रियों और उनके परिजनों को भारी जाम से गुजरना पड़ता है. जीपीओ गोलंबर और फ्र ेजर रोड तथा वीणा सिनेमा तीनों ओर से जंक्शन पहुंचने पर भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. एलिवेटेड पथ बन जाने से इस समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.
मल्टी लेवल पार्किग में बनेगा फूड कोर्ट भी
मल्टी लेवल पार्किग को और आकर्षक बनाने के लिए नगर विकास विभाग ने बुडको को इसके सबसे ऊपरी भाग में फूड कोर्ट बनाने का निर्देश भी दिया है. इससे यहां पर लोग न सिर्फ वाहनों की पार्किग करने आयेंगे, बल्कि फूड कोर्ट में बैठ कर शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके का नजारा भी देख सकेंगे. इसकी एक तरफ बुद्ध स्मृति पार्क, तो दूसरी ओर महावीर मंदिर और जंकशन है.