27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताली शिक्षकों को देना होगा जांच प्रतिवेदन

डीइओ ने बीइओ की बुलायी बैठक : फ्लैगसभी स्कूलों के हड़ताली शिक्षकों से मांगा गया प्रतिवेदन, तीन दिनों में बीइओ दें रिपोर्टसंवाददाता, पटनास्कूलों में कितने शिक्षक हड़ताल पर है, कितने स्कूल आ रहे हैं, कौन बच्चों को पढ़ा रहा है. अब इन सारी बातों की जानकारी शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर देनी होगी. जिला […]

डीइओ ने बीइओ की बुलायी बैठक : फ्लैगसभी स्कूलों के हड़ताली शिक्षकों से मांगा गया प्रतिवेदन, तीन दिनों में बीइओ दें रिपोर्टसंवाददाता, पटनास्कूलों में कितने शिक्षक हड़ताल पर है, कितने स्कूल आ रहे हैं, कौन बच्चों को पढ़ा रहा है. अब इन सारी बातों की जानकारी शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर देनी होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसके लिए जिले के सभी बीइओ क ो शिक्षकों से प्रतिवेदन मांगने का निर्देश दिया है. मंगलवार को बीएन कॉलेजिएट स्कूल में डीइओ द्वारा बीइओ की बैठक बुलायी गयी. इसमें पटना जिला के 23 बीइओ शामिल हुए. डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शिक्षक हड़ताल संबंधी जांच प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर मांगा गया है. इसमें विद्यालय वार शिक्षकों के अप्रैल माह से जारी हड़ताल की पूरी रिपोर्ट शामिल है. बकाये वेतन का जल्द भुगतान करने का निर्देशसाथ ही डीइओ ने सभी बीइओ से भूकंप में प्रभावित विद्यालयों की विवरणी मांगी है. विद्यालयों की प्राप्त विवरणी के बाद विद्यालयों की मरम्मत कार्य कराये जाने की बात कही. वहीं, वर्ष 2010-11 के जिन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. उनकी सूची मांगी गयी है. ताकि शिक्षकों का बकाये वेतन का भुगतान किया जा सकें. साथ ही डीएम जनता दरबार व सीएम जनता दरबार में शिक्षकों से संबंधित मामलों का निबटारा जल्द-से-जल्द करने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालय विकास मद में दी जानेवाली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने व मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी रिपोर्ट देने की बात कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें