28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 नवंबर से हड़ताल करेंगे केंद्रीय कर्मचारी

संवाददाता,पटना केंद्रीय कर्मचारी मांगों की अनदेखी को लेकर 23 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हड़ताल में रेलवे,पोस्टल व प्रतिरक्षा संस्थानों में कार्यरत गैर वर्दीधारी कर्मचारी एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 26 लाख कर्मचारी भाग लेंगे. जानकारी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री एवं केंद्रीय कर्मचारियों की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के […]

संवाददाता,पटना केंद्रीय कर्मचारी मांगों की अनदेखी को लेकर 23 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हड़ताल में रेलवे,पोस्टल व प्रतिरक्षा संस्थानों में कार्यरत गैर वर्दीधारी कर्मचारी एवं केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 26 लाख कर्मचारी भाग लेंगे. जानकारी ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री एवं केंद्रीय कर्मचारियों की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के संयोजक शिव गोपाल मिश्र ने दी. उन्होंने कहा कि जून के प्रथम सप्ताह में व्यापक जनजागरण कार्यक्रम चलेगा. लोगों को बताया जायेगा कि हड़ताल करने के लिए हम क्यों मजबूर हैं. मांगों में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने, महंगाई भत्ते का मूल वेतन में विलय, खाली पड़े पद को भरने, बोनस की सीमा बढ़ाने,निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी पर रोक शामिल है. मौके पर शशि कांत पांडेय, एसडी श्रीवास्तव, एके शर्मा व सीडी सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें