यह कहना है इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन पटना के शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह का. सोमवार को सुनील सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद विद्युत कर्मचारियों ने एसएन राय के खिलाफ राजेंद्र नगर यार्ड में नारेबाजी की. कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एके शर्मा ने आरोप लगाया है कि एसएन राय ने रेलवे के नियमों की अवहेलना की है, यही वजह है कि वह पिछले 15 साल से एक ही मंडल में तैनात हैं, जबकि रेलवे के नियम के अनुसार कोई भी अधिकारी लगातार 15 साल तक एक जगह नहीं रह सकता. उन्होंने राय की तुरंत ट्रांसफर करने की मांग की है.
Advertisement
विद्युत अभियंता के खिलाफ रेलकर्मी एकजुट, हंगामा
पटना: ट्रेन में विद्युत कार्य करने के लिए दी जानेवाली इलेक्ट्रिक सामग्री की सप्लाइ पिछले कई महीनों से रोक दिया गया है. इससे कई ट्रेनों में सही मायने में मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है. बड़ी बात तो यह है कि यह सप्लाइ इसके जिम्मेवार अधिकारी व दानापुर मंडल के विद्युत अभियंता (कोचिंग) एसएन राय […]
पटना: ट्रेन में विद्युत कार्य करने के लिए दी जानेवाली इलेक्ट्रिक सामग्री की सप्लाइ पिछले कई महीनों से रोक दिया गया है. इससे कई ट्रेनों में सही मायने में मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है. बड़ी बात तो यह है कि यह सप्लाइ इसके जिम्मेवार अधिकारी व दानापुर मंडल के विद्युत अभियंता (कोचिंग) एसएन राय ने रोकी है.
कुरसी छोड़ भाग गये
राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में अपने चेंबर में बैठे मंडल विद्युत अभियंता एसएन राय ने जैसे हंगामे की खबर सुनी, कुरसी छोड़ भाग निकले. खास बात तो यह है कि वह कार्यालय के पीछे के दरवाजे से निकले. लेकिन, कर्मचारियों की आवाज कम नहीं हुई और करीब तीन घंटे तक हंगामा होते रहा. यूनियन का कहना है कि अगर विद्युत अभियंता व उनके साथी विद्युत पर्यवेक्षक का तुरंत ट्रांसफर नहीं किया गया, तो दानापुर मंडल के सभी विद्युत रेलकर्मी अपना काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जायेंगे. मौके पर विजय कुमार सिंह, सीएस भगत, विद्यानंद सिंह, प्रजापति सिंह, आलम, प्रकाश कुमार आदि शामिल थे.
कर्मचारियों की मांग
15 साल से तैनात मंडल विद्युत अभियंता (कोचिंग) को हटाया जाये.
आरएनसीसी में तैनात 15 साल के विद्युत पर्यवेक्षक का ट्रांसफर तुरंत किया जाये.
टीएलआइ व एसी विभाग को मर्ज करना मजदूर विरोधी नीति है, इसे बंद किया जाये.
रेलवे में निजीकरण पर रोक लगाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement