महावीर चौधरी की प्रथम पुण्यतथि पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राजनीति के साथ सामाजिक क्षेत्र में काफी काम किया. खास कर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में उनका काफी योगदान रहा. उस जमाने में वंचित समाज के व्यक्ति द्वारा एमए तक की शिक्षा ग्रहण करना मायने रखता है. अपने परिवार को उन्होंने जो संस्कार दिये इसकी बदौलत शिक्षा के क्षेत्र में उनका परिवार आगे है. मेरिट से उच्च पद को प्राप्त किया जा सकता है. शिक्षा की बदौलत किसी समाज के लोग आगे बढ़ सकते हैं.
Advertisement
संघर्ष को हमेशा याद रखें : सीएम
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह महज संयोग है कि आज बुद्ध पूर्णिमा का दिन है. योग्य पिता के योग्य पुत्र होने के नाते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. महावीर चौधरी की प्रथम पुण्यतथि […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह महज संयोग है कि आज बुद्ध पूर्णिमा का दिन है. योग्य पिता के योग्य पुत्र होने के नाते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया.
राजनीति में लंबे समय 60 साल तक डटे रहे. राजनैतिक क्षेत्र में टिपिकल क्षेत्र से जीतते रहे. यह दर्शाता है कि सभी समाज में उनका प्रतिनिधित्व रहा. उन्होंने कहा कि उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम अशोक चौधरी जारी रखेंगे. जो संघर्ष किया है उसे याद रखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर स्मृति न्यास द्वारा किये जानेवाले कार्यो में सरकार सहयोग करेगी. खासकर शिक्षा के प्रचार-प्रचार में वे सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी भी उस ऊंचाई पर पहुंच गये हैं. उसे बनाये रखने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर चौधरी के पुत्र व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने की. अपने पिता के साथ बिताये पल का संस्मरण सुनाते वे भावुक हो गये व उनकी आंख भर आयी. कार्यक्रम में उनका पूरा परिवार उपस्थित था. महावीर चौधरी स्मृति न्यास की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह व कांग्रेस नेता कृपाश्ांकर सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, डॉ दिलीप चौधरी, व विनोद कुमार सिंह, पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा, कृपानाथ पाठक व कवि आलोक धन्वा सहित कांग्रेस पार्टी के नेता सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
सभी वर्गो का करते थे प्रतिनिधित्व : निखिल
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की कार्यशैली ने सिद्ध कर दिया था कि सभी वर्ग,श्रेणी व समाज के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व किया जा सकता है. उनका काम किसी एक कोने में सिमटा हुआ नहीं था. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में कांग्रेस में आ कर दिशा देने का काम किया. वे अजातशत्रु थे. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महावीर चौधरी ने जो राह दिखायी. उस राह पर अशोक चौधरी चल कर उस पीड़ा को दूर करने का काम करेंगे. नीतीश कुमार भी उसी राह पर चल रहे हैं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement