— नगर विकास व आवास विभाग ने की योजनाओं की समीक्षा संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने सोमवार को शहर में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले चरण में शहर की पीडब्ल्यूडी की मुख्य सड़कों को स्ट्रीट लाइट से जगमग करने का काम शुरू किया जाये. इसमें आशियाना नाला के ऊपर बेली रोड से दीघा तक स्ट्रीट लाइट मंगलवार से लगाने का काम शुरू हो जायेगा. प्रधान सचिव ने बताया कि पहले चरण में पटना नगर निगम क्षेत्र के अलावा दानापुर,खगौल और फुलवारीशरीफ की मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगेगी. पहले चरण में करीब 1100 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगेंगे. तत्काल में महात्मा गांधी सेतु से शीतला माता मंदिर और पहाड़ी तक, गर्दनीबाग से फुलवारीशरीफ तक और बोरिंग कैनाल रोड़ में स्ट्रीट लाइट लगेंगे. राजधानी में बने सभी फ्लाइओवर व पुलों पर लगे स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का काम भी बुडको को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजधानी में एनबीसीसी की योजनाओं का चार्ज लेकर बिहार राज्य जल पर्षद को सौंप दिया गया. शहर के सभी बड़े नालों की उड़ाही का काम चल रहा है और इसे 31 मई तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नाला उड़ाही या जल जमाव की समस्या को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो पटना नगर निगम को उपलब्ध करा दें. बैठक में एनएच 30 के किनारे 40 करोड़ की लागत से बेऊर तक पक्का नाला का निर्माण की स्वीकृति दी गयी.
BREAKING NEWS
शहर की सड़कों पर आज से लगेगी स्ट्रीट लाइट
— नगर विकास व आवास विभाग ने की योजनाओं की समीक्षा संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने सोमवार को शहर में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले चरण में शहर की पीडब्ल्यूडी की मुख्य सड़कों को स्ट्रीट लाइट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement