संवाददाता, पटनामनेर के सियरभूक्का गांव के किसान गजेंद्र प्रसाद सिंह ने आत्महत्या की है. राजद की टीम ने 26 अप्रैल को हुई घटना की पार्टी से जांच करायी थी. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में जांच दल ने इस घटना को सही पाया. सोमवार को श्री यादव ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि गजेंद्र की पत्नी ने बताया कि उसके पति भूमिहीन थे. अपने बाल-बच्चों के भरण-पोषण के लिए पट्टे पर जमीन लेकर खेती करते थे. इस साल खेती मारी जा रही थी. खेत मालिक को पैसा भुगतान नहीं कर पा रहे थे. जमीन मालिक बार-बार देनदारी की मांग कर रहा था. पांच लाख देनदारी को लेकर वह चिंतित थे. उसने अंत में खलिहान में ही रात्रि में सल्फास की गोली खा लिया. सुबह वह मृत पाया गया. उनके मृत्यु से विधवा के दो बच्चे व उसके वृद्घ पिता के समक्ष जीवन बसर की समस्या हो गयी है. उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार से मिलने व सरकार द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं दिया जाना गंभीर चिंता का विषय है. जांच दल को स्थानीय मुखिया अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना एवं पारिवारिक लाभ योजना की राशि भी नहीं मिली है. इसका कारण बताया कि बीपीएल सूची में उसका नाम नहीं है. स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र दो बार जाकर पीडि़त परिवार से मिल चुके हैं. जांच दल ने पीडि़त परिवार को बीस लाख मुआवजा, विधवा को नौकरी, बच्चे की पढ़ाई की व्यवस्था, छ: माह के लिए राशन प्रदान करने की मांग बिहार सरकार से की है. उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से ऐसे गंभीर मामलों के प्रति सचेत रहने की अपील की है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो .
BREAKING NEWS
राजद ने जारी की रिपोर्ट : भूमिहीन किसान गजेंद्र ने की आत्महत्या
संवाददाता, पटनामनेर के सियरभूक्का गांव के किसान गजेंद्र प्रसाद सिंह ने आत्महत्या की है. राजद की टीम ने 26 अप्रैल को हुई घटना की पार्टी से जांच करायी थी. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में जांच दल ने इस घटना को सही पाया. सोमवार को श्री यादव ने रिपोर्ट जारी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement