27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर अपहरण कांड : किसने की डॉ परिवार की रेकी?

गया : शुक्रवार की दोपहर जीटी रोड के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता की खोजबीन में जुटी एसआइटी को उस एक व्यक्ति की तलाश है, जिसने डॉक्टर परिवार की रेकी की होगी. वह डॉक्टर व उनकी पत्नी की सभी गतिविधियों पर कई दिनों से नजर रख […]

गया : शुक्रवार की दोपहर जीटी रोड के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता की खोजबीन में जुटी एसआइटी को उस एक व्यक्ति की तलाश है, जिसने डॉक्टर परिवार की रेकी की होगी. वह डॉक्टर व उनकी पत्नी की सभी गतिविधियों पर कई दिनों से नजर रख रहा होगा. आशंका है कि डॉक्टर व उनकी पत्नी से जुड़ा कोई न कोई ऐसा खास व्यक्ति है, जो उनकी दिनचर्या पर नजर रख रहा था.

एसआइटी को ऐसी आशंका तब हुई है, जब उसने डॉ गुप्ता से संबंधित कई बिंदुओं की जांच की. अपहरणकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर शनिवार की सुबह से हाथ-पैर मार रही एसआइटी खुद को मिली सूचनाओं के आधार पर यह मान कर चल रही है कि डॉ गुप्ता का पारिवारिक जीवन जैसा भी हो, सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रियता नहीं थी. एसआइटी को कहीं से यह भी पता चला है कि उनके व्यवसाय से संबंधित कामकाज में उनके अव्यावहारिक रवैये से कुछ लोग क्षुब्ध भी रहते थे.

एसआइटी का मानना है कि जिस व्यक्ति का घर-परिवार छोड़ कर बाहरी दुनिया से बेहतर लगाव नहीं रहा हो, उसकी दिनचर्या के बारे में कोई बाहरी कैसे जान सकता है? डॉ गुप्ता को गिरिडीह जाना है, कब जाना है, कैसे जाना है आदि जानकारी कोई बाहरी व्यक्ति कैसे रख सकता है. उक्त तथ्यों के मद्देनजर एसआइटी का अनुमान है कि डॉ गुप्ता या उनकी पत्नी से बेहतर तरीके से जुड़ा कोई करीबी ही है, जो दोनों की गतिविधियों पर नजर रख रहा था.

अगर रेगुलर जाते गिरिडीह, तब नहीं होती रेकी की आशंका : एसआइटी का मानना है कि अगर डॉ गुप्ता लगातार या किसी एक निश्चित अंतराल पर गिरिडीह आते-जाते, तो किसी के रेकी करने की आशंका नहीं होती. लेकिन, वह खुद सात साल के बाद गिरिडीह स्थित अपने ननिहाल गये थे. संभवत: बिना ड्राइवर के वह पहली बार घर से निकले थे. ऐसी परिस्थितियों से आशंका है कि उनके घर से जुड़ा कोई न कोई ऐसा शख्स है, जो 30 अप्रैल को उनके गिरिडीह जाने से संबंधित हर प्रकार की जानकारी किसी को दे रहा था.

हिंगोरा अपहरणकांड के आइओ पहुंचे गया

गया. पुलिस मुख्यालय ने वैसे-वैसे पुलिस अधिकारियों को चुन-चुन कर गया भेजना शुरू कर दिया है, जो चर्चित अपहरणकांडों को सुलझाने में सक्रिय रहे हैं. ऐसे ही एक चर्चित कांड वर्ष 2013 में हुआ था. उस समय सूरत के कारोबारी सोहैल हिंगोरा को दमन से अगवा किया गया था. यह अपहरणकांड पूरे देश में चर्चित हुआ था. इस कांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर आरके ब्रह्चारी को गया में कैंप करने का निर्देश दिया गया है. वह गया पुलिस को डॉक्टर गुप्ता अपहरणकांड को सुलझाने में सहयोग करेंगे.

सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

पटना. भूकंप-तूफानग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य को लेकर रविवार की रात सीएम आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में गया के डॉक्टर व उनकी पत्नी के अपहरण पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने डीजीपी पीके ठाकुर को अपहर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने हर हाल में डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल रिहाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें