इन आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण के बाद स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा. यह कार्यक्रम पिछले दो वर्षो से ठप पड़ा हुआ था. बचपन में स्केबिज, फंगल इन्फेक्शन, गठिया जनित हृदय रोग, सांस की तकलीफ, दांत की बीमारी, चमकी की बीमारी, खून की कमी, विटामिन ए की कमी, विटामिन डी की कमी, गंभीर कुपोषण, ग्वाइटर, दृष्टि दोष, श्रवण क्षमता की कमी से बच्चों का समुचित विकास नहीं होता है.
Advertisement
1600 आयुष डॉक्टर व 1500 पारा स्टाफ होंगे बहाल
पटना: राज्य में स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण और हेल्थ कार्ड निर्माण के लिए इस सप्ताह 1600 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. साथ ही 1500 पारा मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि संविदा पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम […]
पटना: राज्य में स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण और हेल्थ कार्ड निर्माण के लिए इस सप्ताह 1600 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. साथ ही 1500 पारा मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि संविदा पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को गति देने के लिए की जा रही है.
हर प्रखंड में बनेगी टीम
आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद हर प्रखंड स्तर पर टीम बनायी जायेगी. इस टीम में एक आयुष चिकित्सक, एक एएनएम और एक फार्मासिस्ट को शामिल किया जायेगा. टीम के सदस्य सरकारी स्कूलों में जाकर छह से 14 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे. साथ ही हेल्थ कार्ड का निर्माण होगा. जांच के दौरान अगर आवश्यक हुआ, तो बच्चों को उच्च चिकित्सा के लिए जिला स्तर पर स्थापित डिटेक्शन सेंटर में इलाज के लिए भेजा जायेगा.
शुरू में इलाज कराने की जरूरत
विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों में जन्मजात बीमारी, बालपन में होनेवाली बीमारी, डिफिशिएंसी से होनेवाली बीमारी व बाद में विकास से संबंधित बीमारियों का आरंभ में पता कर इलाज किया जाये, तो बच्चों के जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है. जन्मजात बीमारी में नेचुरल ट्यूब डिफेक्ट, डाउंस सिंड्रोम, कटे होंठ-तालू, क्लब फुट, कुल्हे का अविकसित होना, जन्मजात कैट्रेक्ट, जन्मजात हृदय रोग, रेटनोपैथी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement