पूर्व केंद्रीय मंत्री बालेश्वर राम का शनिवार की रात में श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास पर देहांत हो गया था. वे 87 वर्ष के थे. वे अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्र व दो पुत्रियों को छोड़ गये. उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी उनके आवास पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित की व उनके शव पर माल्यार्पण किया.
Advertisement
पूर्व मंत्री बालेश्वर राम पंचतत्व में विलीन
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेश्वर राम पंचतत्व में विलीन हो गये. गुलबीघाट में उनका राजकीय सम्मान के साथ रविवार को उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. उनके बड़े पुत्र व पूर्व मंत्री डा अशोक कुमार ने मुखागिA दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके परिजन सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे. पूर्व […]
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालेश्वर राम पंचतत्व में विलीन हो गये. गुलबीघाट में उनका राजकीय सम्मान के साथ रविवार को उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. उनके बड़े पुत्र व पूर्व मंत्री डा अशोक कुमार ने मुखागिA दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके परिजन सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
बालेश्वर राम के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बालेश्वर राम प्रख्यात राजनेता व प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से ना केवल राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में भी अपूरणीय क्षति हुई है.
उधर, स्व. बालेश्वर राम का पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा परिसर लाया गया. पार्थिव शरीर पर विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रघुवंश प्रसाद सिंह, मो इलियास हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने गहरा शोक प्रकट किया है. बालेश्वर राम के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement