संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में एक बार फिर जंगल राज की यादें ताजी हो रही हैं. बढ़ते अपराध और अपहरण की घटनाओं से लोग डरे-सहमे हैं. राजद के साथ जदयू के गंठबंधन के बाद अपराधियों और अपहरणकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया है. मोदी ने कहा कि 2005 में अपराध के जिस आतंक और उद्योग का रूप ले चुके फिरौती के लिए अपहरण को एनडीए की सरकार बना कर खत्म किया गया था वह फिर बिहार में पनपने लगा है. उन्होंने कहा कि गया के डा. पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के बाराचट्टी से शुक्रवार को अपहरण कर लिया गया. इसके बाद से राज्य के चिकित्सक, व्यवसायी के साथ ही अन्य लोगों में भी एक बार फिर सिहरन पैदा हो गयी है. एक पखवारा पूर्व फुलवारीशरीफ के पंेट ठेकेदार अनवर खां का अपहरण हुआ था, उन्हें कई दिनों बाद सीवान से बरामद किया गया. दो माह पूर्व मुजफ्फरपुर के कोचिंग संचालक सत्य नारायण प्रसाद करीब एक महीने बाद फिरौती देकर मुक्त हुए. 22 जनवरी को रोहतास के ठेकेदार राजीव रंजन सिंह का उनकी गाड़ी के साथ अपहरण कर लिया था. वे डेढ़ माह बाद फिरौती देने के बाद छोड़े गये. मोदी ने कहा कि सीवान जेल में राजद के पूर्व सांसद मो़ शहाबुद्दीन जनता दरबार लगा रहे हैं. शुक्रवार को सीवान में भाजपा नेता को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सीवान में अपराध की बढ़ी घटनाओं से आम लोग सहमे हुए हैं. इसके पहले मुंगेर में भाजपा के दो नेताओं की हत्या की जा चुकी है. अरवल में पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन हत्या की घटनाएं घटी हैं. शिवहर में शुक्रवार को एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी.
BREAKING NEWS
राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा: मोदी
संवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में एक बार फिर जंगल राज की यादें ताजी हो रही हैं. बढ़ते अपराध और अपहरण की घटनाओं से लोग डरे-सहमे हैं. राजद के साथ जदयू के गंठबंधन के बाद अपराधियों और अपहरणकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया है. मोदी ने कहा कि 2005 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement