काठमांडू नेपाल में 7. 9 की तीव्रता के साथ आये विनाशकारी भूकंप के आठ दिनों (192 घंटे) बाद देश के मध्य हिस्से मंे एक ध्वस्त इमारत के मलबे से 105 साल के एक बुजुर्ग को जिंदा निकाला गया है. पुलिस के मुताबिक नुवाकोट जिले में किमतांग ग्राम विकास समिति के फंचू घाले को नेपाल पुलिस की एक टीम ने उनके घर में मलबे के नीचे दबा पाया और उसे कल निकाल लिया गया. भूकंप में उसके दफन होने के आठ दिन बाद बचावकर्मियों ने उसे निकाला लिया. उसके जोड़ों में मामूली चोटें आयी हैं, पर उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है. उसे नेपाल आर्मी का हेलीकॉप्टर त्रिशुल जिला अस्पताल ले गया. फंचू घले 1934 में आये शक्तिशाली भूकंप को भी देख चुके हैं. वह उस त्रासदी के दौरान भी जिंदा बच गया था.उधर, भूकंप से नेपाल में मृतकों का आंकड़ा सात हजार से ऊपर जा चुका है, जिनमें 19 भारतीय भी शामिल हैं व 14 हजार से अधिक लोग घायल हैं. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भूकंप के कारण नेपाल में 160786 मकान ध्वस्त हो गये हैं, यह आंकड़ा 1934 में आये भूकंप से लगभग दोगुना है.
BREAKING NEWS
192 घंटे बाद बाद मलबे से जिंदा निकाला 105 साल का बुजुर्ग
काठमांडू नेपाल में 7. 9 की तीव्रता के साथ आये विनाशकारी भूकंप के आठ दिनों (192 घंटे) बाद देश के मध्य हिस्से मंे एक ध्वस्त इमारत के मलबे से 105 साल के एक बुजुर्ग को जिंदा निकाला गया है. पुलिस के मुताबिक नुवाकोट जिले में किमतांग ग्राम विकास समिति के फंचू घाले को नेपाल पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement