– सीओ कार्यालय में भूकंप क्षति के लिए नहीं आये आवेदनसंवाददाता, पटनाभूकंप के झटकों से हुई क्षति के बाद लोगों को मुआवजा देने के लिए प्रशासनिक गंभीरता नहीं दिखायी दे रही है. अभी तक पटना सदर अंचल में किसी भी हेल्प डेस्क का निर्माण नहीं किया गया है. प्रशासन ने कहा था कि यदि भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति हुई हो तो लोग अपने अंचलाधिकारी के पास आवेदन दें. इसमें क्षति का जिक्र करते हुए पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया था. लेकिन, इसके लिए न तो कोई काउंटर बनाया गया और न ही इसका प्रचार-प्रसार ही किया गया. इसके कारण अभी तक कोई भी आवेदन अंचल कार्यालय को मिला ही नहीं है. जब हमने पटना सदर के अंचल कार्यालय का जायजा लिया, तो वहां भूकंप पीडि़तों के लिए कोई भी हेल्प डेस्क नहीं दिखाई दी. कर्मचारियों ने कहा कि इस संबंध में सप्ताह के शुरुआती दिनों में मौखिक सूचना तो जरूर मिली, लेकिन आवेदन नहीं दिया गया. निरीक्षण में कई सूचनाएं फर्जी पायी गयी थीं. आपदा एडीएम शिवशंकर मिश्र ने बताया कि वे लोगों से अपील करते हैं कि यदि नुकसान हुआ है तो फिर अंचल में जरूर आवेदन दें. सरकार के प्रावधानों के अनुसार जरूर मुआवजा दिया जायेगा.क्या है प्रक्रिया? लोगों को आवेदन देने के बाद सीओ मौके का निरीक्षण करेंगे या जिम्मेवार अधिकारियों से निरीक्षण करा कर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. इस रिपोर्ट में एक-एक आवेदन की पड़ताल रहेगी. इसके बाद पूरी रिपोर्ट को एसडीओ को भेजा जायेगा. एसडीओ द्वारा संतुष्ट होने के बाद सूची आपदा प्रबंधन के एडीएम के पास आयेगी. इसके बाद एडीएम मुआवजा देने का निर्णय लेंगे.
भूकंप पीडि़तों के लिए नहीं बना कोई हेल्प डेस्क
– सीओ कार्यालय में भूकंप क्षति के लिए नहीं आये आवेदनसंवाददाता, पटनाभूकंप के झटकों से हुई क्षति के बाद लोगों को मुआवजा देने के लिए प्रशासनिक गंभीरता नहीं दिखायी दे रही है. अभी तक पटना सदर अंचल में किसी भी हेल्प डेस्क का निर्माण नहीं किया गया है. प्रशासन ने कहा था कि यदि भूकंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement