35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सत्र से कॉलेज परिसर में एक और हॉस्टल

मगध महिला कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड के समीप ‘यूजीसी वीमेंस हॉस्टल’ बनाया गया हैलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज परिसर में नये सत्र से एक और हॉस्टल की सुविधा दी जा रही है. कॉलेज के बास्केट बॉल ग्राउंड के समीप एक हॉस्टल बनाया गया है, जिसे ‘यूजीसी वीमेंस हॉस्टल ‘ के नाम से जाना […]

मगध महिला कॉलेज के बास्केटबॉल ग्राउंड के समीप ‘यूजीसी वीमेंस हॉस्टल’ बनाया गया हैलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज परिसर में नये सत्र से एक और हॉस्टल की सुविधा दी जा रही है. कॉलेज के बास्केट बॉल ग्राउंड के समीप एक हॉस्टल बनाया गया है, जिसे ‘यूजीसी वीमेंस हॉस्टल ‘ के नाम से जाना जा रहा है. हालांकि इसका नाम अभी तय नहीं है. इसमें डबल बेड के 17 रूम मौजूद है, साथ ही 34 बेड का इंतजाम किया गया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ डॉली सिन्हा का कहना है कि कॉलेज में पढ़ रही बहुत-सी छात्राएं बाहर से आयी हंै. ऐसे में उन्हें रहने में तकलीफ होती थी. उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए पहले से कॉलेज परिसर में चार हॉस्टल हंै. वहीं नये सत्र से एक और हॉस्टल जुड़ने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी हॉस्टल और इंचार्ज का नाम तय नहीं किया गया है. जल्द ही यह काम कर दिया जायेगा. नये सत्र से एडमिशन के दौरान छात्राएं हॉस्टल की बुकिंग करवा सकती हैं. पहले से कॉलेज परिसर में चार हॉस्टल मौजूद हैं. नये सत्र में एक और हॉस्टल की संख्या बढ़ रही है. हॉस्टल में रहने के साथ-साथ खाना की भी सुविधा दी जायेगी. कॉलेज शिक्षक ही पहले से स्थित चारों हॉस्टल की इंचार्ज हंै.पहले के चार हॉस्टल गार्गी हॉस्टल – इंचार्ज डॉ नीरा चौधरी, म्यूजिक विभाग (करीब 90 लड़कियां) अवंतिका हॉस्टल – इंचार्ज जयश्री मिश्र, इतिहास विभाग (करीब 90 लड़कियां)मैत्री हॉस्टल- इंचार्ज नमीता कुमारी, बॉटनी विभाग (करीब 40 लड़कियां)वेलफेयर हॉस्टल – इंचार्ज सुहेली मेहता (करीब 30 लड़कियां )हहि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें