लापता मजदूर की खेत से मिली लाश
पटना सिटी : दो दिनों से लापता मजदूर रुदल पासवान की लाश गुरुवार को मरची स्थित खेत मिली. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ बाइपास थाने के सामने एनएच-30 को जाम कर यातायात ठप कर दिया. प्रदर्शन में शामिल लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व मामले की छानबीन की मांग कर रहे थे.
रुदल मरची गांव का ही निवासी था. गुरुवार की शाम करीब पांच बजे गांववालों ने धर्मशाला से सटे लाश मिलने की खबर पुलिस को दी. छानबीन के बाद यह स्पष्ट हुआ कि लाश मरची गांव निवासी भागीरथ पासवान के पुत्र रुदल पासवान (30 वर्ष) की है.परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व व घर से काम के निकला था.
इसके बाद घर वापस नहीं लौटा था. पुलिस आनन–फानन में लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी, लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं थे.