36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों के हिस्से टूटेंगे

फुलवारीशरीफ: पटना के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने अभियंताओं से जांच के बाद फुलवारीशरीफ के सात मकानों को भूकंप से प्रभावित के रूप में चिह्न्ति किया है . बुधवार को इन मकानों को नगर पर्षद के माध्यम से नोटिस भेजा गया . जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि भूकंप से प्रभावित मकान के […]

फुलवारीशरीफ: पटना के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने अभियंताओं से जांच के बाद फुलवारीशरीफ के सात मकानों को भूकंप से प्रभावित के रूप में चिह्न्ति किया है . बुधवार को इन मकानों को नगर पर्षद के माध्यम से नोटिस भेजा गया . जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि भूकंप से प्रभावित मकान के हिस्से को जल्द -से- जल्द तोड़ कर हटा दिया जाये .

जिन लोगों के मकान के हिस्से भूकंप के झटके से जर्जर हो गये या दरारें पड़ गयी हैं , उन्हें तोड़ेने का निर्देश दिया गया है . हालांकि, इस काम के लिए नगर पर्षद ने कोई समय- सीमा तय नहीं की है . नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की सात लोगों को नोटिस का तामिला करा दिया गया है .

इनमें गुलाम रसूल (मंसूर गली ) ,अशोक प्रसाद (पेठिया बाजार ),मो अजीम (संगी मसजिद ) जगदीश लाहकार (सदर बाजार ,मंसूर गली मोड़ ) नजमा खातून (संगी मसजिद ), मनोज प्रसाद गुप्ता (पेठिया बाजार ) व अंजार मालिक (संगी मसजिद) शामिल हैं . उन्होंने बताया कि सभी लोगों को अविलंब जर्जर हिस्से को तोड़ने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हो . उन्होंने कहा कि इस आशय का निर्देश पटना के जिलाधिकारी के आदेश से जारी किया गया है .जो मकान मालिक इस निर्देश की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी . मालूम हो कि फुलवारीशरीफ के मंसूर गली ,संगी मसजिद व कचहरी महल्ला समेत कई इलाकों में भूकंप के कुछ लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें