जिन लोगों के मकान के हिस्से भूकंप के झटके से जर्जर हो गये या दरारें पड़ गयी हैं , उन्हें तोड़ेने का निर्देश दिया गया है . हालांकि, इस काम के लिए नगर पर्षद ने कोई समय- सीमा तय नहीं की है . नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की सात लोगों को नोटिस का तामिला करा दिया गया है .
इनमें गुलाम रसूल (मंसूर गली ) ,अशोक प्रसाद (पेठिया बाजार ),मो अजीम (संगी मसजिद ) जगदीश लाहकार (सदर बाजार ,मंसूर गली मोड़ ) नजमा खातून (संगी मसजिद ), मनोज प्रसाद गुप्ता (पेठिया बाजार ) व अंजार मालिक (संगी मसजिद) शामिल हैं . उन्होंने बताया कि सभी लोगों को अविलंब जर्जर हिस्से को तोड़ने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हो . उन्होंने कहा कि इस आशय का निर्देश पटना के जिलाधिकारी के आदेश से जारी किया गया है .जो मकान मालिक इस निर्देश की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी . मालूम हो कि फुलवारीशरीफ के मंसूर गली ,संगी मसजिद व कचहरी महल्ला समेत कई इलाकों में भूकंप के कुछ लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं.