पटना: सूबे की उच्च जाति के क्लास एक से 10 तक के गरीब बच्चों को राज्य सरकार छात्रवृत्ति देगी. वहीं, मैट्रिक परीक्षा पास करनेवाले सवर्ण जाति के गरीब बच्चों को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 10 हजार रुपये की राशि भी दी जायेगी. छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि का लाभ सवर्ण जाति के उन गरीब […]
पटना: सूबे की उच्च जाति के क्लास एक से 10 तक के गरीब बच्चों को राज्य सरकार छात्रवृत्ति देगी. वहीं, मैट्रिक परीक्षा पास करनेवाले सवर्ण जाति के गरीब बच्चों को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 10 हजार रुपये की राशि भी दी जायेगी. छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि का लाभ सवर्ण जाति के उन गरीब छात्रों को ही मिल सकेगा, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम है.
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प निकाल दिया है. राज्य सरकार ने सवर्ण आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा के आधार पर सवर्ण वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया था. इसे राज्य कैबिनेट से भी मंजूरी दिलायी गयी. सवर्ण वर्ग की सभी छात्राओं को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन की राशि पहले से दी जा रही है.
छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजना का लाभ छात्रों को इसी साल से मिलेगा. इस साल हुई मैट्रिक की परीक्षा में जो भी सवर्ण जाति का गरीब छात्र फस्र्ट डिविजन से पास करता है, तो उसे 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं इसी साल से क्लास एक से 10 में नामांकित सवर्ण वर्ग के गरीब छात्रों को भी छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी.
छात्रवृत्ति योजना
क्लास राशि
एक से चार 600 रुपये प्रतिवर्ष
पांच से छह 1200 रुपये प्रतिवर्ष
सात से दस 1800 रुपये प्रतिवर्ष