35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर की खबर / पेज 6

नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का समापनबख्तियारपुर . अथमलगोला स्टेशन के पास आयोजित नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का बुधवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ समापन हो गया. अयोध्या से आये विद्वानों व आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति का कार्य संपन्न किया. महायज्ञ आयोजन समिति के सचिव डॉ सतीश कुमार ने यज्ञ की […]

नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का समापनबख्तियारपुर . अथमलगोला स्टेशन के पास आयोजित नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का बुधवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ समापन हो गया. अयोध्या से आये विद्वानों व आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति का कार्य संपन्न किया. महायज्ञ आयोजन समिति के सचिव डॉ सतीश कुमार ने यज्ञ की सफलता का श्रेय स्थानीय लोगों को देते हुए कहा कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग के बगैर यह सफल नहीं हो पाता. आम का पत्ता तोड़ने के दौरान करेंट से जख्मीबख्तियारपुर. बेटे की शादी के लिए हल्दी पूजा हेतु आम का पल्लव तोड़ने को लेकर पेड़ पर चढ़ने के दौरान करेंट लगने के साथ ही दिल में बेटे की शादी का अरमान लिए बाप का सपना चकनाचूर हो गया. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के मिहसी गांव का सुरेश यादव दूध का कारोबार करता था. शनिवार को वह हरनौत से दूध पहुंचा कर लौटने के दौरान बेटे के हल्दी कलश के लिए आम का पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ा. इसी दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इलाज के लिए उसे हरनौत पीएचसी में भरती कराया गया, परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बिहारशरीफ रेफर कर दिया. जहां वह मौत के साथ जूझ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें