27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामानव थे आंबेडकर : राजेंद्र प्रसाद,सं

संवाददाता,पटना बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर महामानव थे. वह आज भी हैं. उनके विचार को जीवन में अमल करना चाहिए. ये बातें पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को आरबीआइ परिसर में कहीं. वह रिजर्व बैंक अनुसूचित जाति-जनजाति एंड बुद्धिस्ट इंप्लाइज एसोसिएशन एवं रिजर्व बैंक स्पोर्ट्स एंड रिक्रियेशन क्लब,पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह […]

संवाददाता,पटना बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर महामानव थे. वह आज भी हैं. उनके विचार को जीवन में अमल करना चाहिए. ये बातें पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को आरबीआइ परिसर में कहीं. वह रिजर्व बैंक अनुसूचित जाति-जनजाति एंड बुद्धिस्ट इंप्लाइज एसोसिएशन एवं रिजर्व बैंक स्पोर्ट्स एंड रिक्रियेशन क्लब,पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब जैसे हजारों लोगों की जरूरत है. तभी देश का विकास होगा. आरबीआइ के महाप्रबंधक स्वरूप सिंह ने कहा कि बाबा आंबेडकर का मानना था कि लचर सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक व्यवस्था राष्ट्रहित के लिए एक बड़ी चुनौती है. उनसे मुक्ति दिलाये बिना देश में समानता का वातावरण कभी नहीं बन सकता है. पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुशवाहा ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने संविधान बनाते समय फॉर साइट एवं फार साइट दोनों का ख्याल रखा. उनकी सोच थी कि भारत का समाज एक ऐसा समाज हो,जिसमें न तो कोई बड़ा हो और न कोई छोटा. मौके पर जेपी तिर्की, क्लब के सचिव संजय दयाल, कामेश्वर कुमार,बीएल सोरेंग व प्रवीण कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें