35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रसदी: भूकंप के झटकों से जजर्र हो गया 45 साल पुराना मकान, छज्जा गिरने से मजदूर की मौत

फुलवारीशरीफ: दो दिनों से समय-समय पर आ रहे भूकंप के झटकों ने फुलवारीशरीफ के दर्जनों घरों की नींव हिला कर रख दी है. इसका असर अब दिखने लगा है. मंसूर गली स्थित ऐसे ही एक 45 साल के पुराने मकान का छज्जा गिरने से 30 वर्षीय मो चांद की मौत हो गयी, जबकि उसका साढ़ […]

फुलवारीशरीफ: दो दिनों से समय-समय पर आ रहे भूकंप के झटकों ने फुलवारीशरीफ के दर्जनों घरों की नींव हिला कर रख दी है. इसका असर अब दिखने लगा है. मंसूर गली स्थित ऐसे ही एक 45 साल के पुराने मकान का छज्जा गिरने से 30 वर्षीय मो चांद की मौत हो गयी, जबकि उसका साढ़ नूर आलम जख्मी हो गया है. घटना में मकान मालिक मो गुलाम रसूल का बेटा नसीम (22) भी जख्मी हुआ है. जख्मी लोगों को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना सोमवार की अहले सुबह घटी. इस घटना से मुहल्ले के लोगों में दहशत हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अभय कुमार, एसएसपी जितेंद्र राणा, डीएसपी इम्तेयाज अहमद, प्रभारी अंचलाधिकारी, आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी आदि घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. डीएम ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. वहीं नगर पर्षद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए मौके पर तीन हजार नकद दिया.
मच गयी चीख-पुकार : जजर्र मकान के मालिक गुलाम रसूल ने बताया कि दो दिनों से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से मकान हिल गया था. मकान की दीवारों में दरारें आ गयी थीं. इसकी सूचना व जिला प्रशासन को देने का मन ही बना रहे थे कि हादसा हो गया. सोमवार की सुबह उनका बेटा नसीम अपने घर के नीचे खड़ा था. इसी दौरान उधर से गुजर रहे बगल के कचहरी मुहल्ला निवासी अब्दुल मजीद का बेटा मो चांद और उसका साढ़ नूर आलम पिता मो कयूम नसीम से वहीं पर रुक कर बात करने लगा. इसी दौरान ऊपर से छज्जा गिर पड़ा. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी.
प्रभावित मकानों के निकट बनाये जायेंगे ड्रॉपिंग गेट : डीएम अभय कुमार ने बताया कि कई मकानों में दरारें पड़ने की सूचना मिली है. इसकी जांच के लिए जिले से अभियंताओं की एक टीम फुलवारीशरीफ भेजी रही है. हादसे वाले स्थान एवं प्रभावित मकानों के आसपास ड्रॉपिंग गेट बनाया जायेगा. फिलहाल संकरी गलियों में जजर्र और दरार पड़ी मकानों के पास चौकीदार को तैनात कर दिया गया है, जो जानेवाले लोगों को आगाह करेंगे. भूकंप से ज्यादा प्रभावित मकानों के आसपास लोहे के जाल लगाये जायेंगे. डीएम ने मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा व घायलों का मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें