17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी की इंजन में चिंगारी, मचा हड़कंप

– नेऊरा के पास हुई घटना, पटना से नयी दिल्ली जा रही थी ट्रेनपटना/बिहटाराजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की इंजन में अचानक चिंगारी उठने से हड़कंप मच गया. सोमवार की देर शाम दानापुर रेल मंडल मे अप लाइन से तेज रफ्तार में गुजर रही 12309 अप राजेंद्र नगर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की […]

– नेऊरा के पास हुई घटना, पटना से नयी दिल्ली जा रही थी ट्रेनपटना/बिहटाराजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की इंजन में अचानक चिंगारी उठने से हड़कंप मच गया. सोमवार की देर शाम दानापुर रेल मंडल मे अप लाइन से तेज रफ्तार में गुजर रही 12309 अप राजेंद्र नगर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की इंजन से अचानक चिनगारी निकालने से उक्त ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. बताया जाता है कि शाम के करीब सात बज कर 43 मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस नेऊरा स्टेशन से गुजर रही थी. तभी नेऊरा स्टेशन का पॉटर जब सिगनल देने लगा, तो देखा कि इंजन से चिनगारी निकाल रही है. तत्काल उसने स्टेशन मास्टर को सूचित करते हुए घटना से अवगत करवाया. नेऊरा के स्टेशन मास्टर ने सूझ बूझ से कार्य करते हुए बिहटा स्टेशन मास्टर को सूचित करते हुए तत्काल प्रभाव से राजधानी एक्सप्रेस को बिहटा मे रोकने की बात कही. वही बिहटा स्टेशन मास्टर ने रेड सिगनल देकर राजधानी को मेन लाइन पर रोक गार्ड व चालक को घटना से अवगत कराते हुए एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया. वहीं गार्ड व चालक ने चिनगारी की जांच करते हुए इंजन को दुरुस्त कर करीब 15 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें