फोटो नंबर- 43 पीडि़तों से मिलते पूर्व सीएम जीतन राम मांझी व अन्य सीतामढ़ी. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोमवार को सदर अस्पताल में भूकंप पीडि़तों का जायजा लिया. जख्मी लोगों से सरकार से मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान वे बथनाहा प्रखंड के बथनाहा गांव के संजय कापड़ से भी मिले. संजय भी भूकंप के दौरान जख्मी हो गये थे और सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. श्री मांझी ने संजय से पूछा कि हर दिन बेड की चादर बदली जाती है या नहीं. उसने कहा कि प्रतिदिन बदली जाती है. दवा की बाबत भी संजय ने मिलने की बात कही. पूर्व सीएम ने उससे यह भी पूछा कि 43 सौ का चेक मिला है अथवा नहीं. संजय ने चेक मिल जाने की बात कही. इस तरह से पूर्व सीएम कई मरीजों से सुविधाओं की बाबत जानकारी ली. सभी ने सुविधाएं मिलने की बात कही. मौके पर पूर्व मंत्री मो शाहिद अली खां, कांटी विधायक अजीत सिंह, डीडीसी रामशंकर सिंह, सीएस डॉ एके गुप्ता, डीएस डॉ बबन कंुवर व अन्य अधिकारी मौजूद थे. सीएस डॉ गुप्ता ने मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवा के बारे में पूर्व सीएम को विस्तार से जानकारी दी. वहीं, श्री मांझी ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की चिकित्सा सेवा संतोषजनक पायी गयी. एक-दो मरीज की शिकायत पर सीएस को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त दवा रखें ताकि किसी मरीज को बाहर से खरीद करने की नौबत न आये.
BREAKING NEWS
मरीजों की चिकित्सा सेवा संतोषजनक : मांझी
फोटो नंबर- 43 पीडि़तों से मिलते पूर्व सीएम जीतन राम मांझी व अन्य सीतामढ़ी. पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोमवार को सदर अस्पताल में भूकंप पीडि़तों का जायजा लिया. जख्मी लोगों से सरकार से मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान वे बथनाहा प्रखंड के बथनाहा गांव के संजय कापड़ से भी मिले. संजय भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement