– सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विभाग सक्रियसंवाददाता,पटनासुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में दवा घोटाला की जांच निगरानी विभाग को सौंपी गयी है. निगरानी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह तक सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी है. जांच शुरू करने के लिए निगरानी के प्रधान सचिव सी.ललसोता सुप्रीम कोर्ट शीघ्र जायेंगे. कागजात के आने के बाद ही सभी पहलुओं पर जांच शुरू होगी. इस प्रक्रिया में शामिल तमाम पदाधिकारी और कर्मचारियों तक से कुछ मामलों में पूछताछ भी हो सकती है. यह भी देखा जायेगा कि दवा की खरीद सही दाम पर हुई थी या नहीं. गौरतलब है कि दवा घोटाले की जांच के लिए सरकार ने तीन कमेटी का गठन किया था. तीनों कमेटी की रिपोर्ट को जांच में निगरानी आधार बनायेगा.——————प्राचार्य नियुक्ति मामले में दोषियों की गिरफ्तारी जल्दपटना . मगध विश्वविद्यालय में तत्कालीन कुलपति प्रो.अरुण कुमार के कार्यकाल में 12 प्राचार्यों की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी के आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. कोर्ट से आदेश लेने के बाद निगरानी विभाग सक्रिय हो जायेगा. कोर्ट में पेश आ रही तमाम अड़चनों को विभाग ने निबटा लिया है. इसके अलावा मगध विवि में 22 प्राचार्यों की नियुक्ति के मामले की भी नये सिरे से जांच करने की तैयारी में निगरानी विभाग है. यह जांच भी जल्द शुरू हो सकती है.
BREAKING NEWS
दवा घोटाला की जांच करेगी निगरानी
– सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विभाग सक्रियसंवाददाता,पटनासुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में दवा घोटाला की जांच निगरानी विभाग को सौंपी गयी है. निगरानी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह तक सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी है. जांच शुरू करने के लिए निगरानी के प्रधान सचिव सी.ललसोता सुप्रीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement