Advertisement
आबादी के अनुसार मिले राजनीति में हिस्सेदारी
पटना: बिहार तैलिक साहू सभा ने राजनीतिक पार्टियों से आबादी के मुताबिक राजनीति में हिस्सेदारी दिये जाने की मांग उठायी है. नेताओं ने कहा कि यह समाज हमेशा से अपराधियों व अधिकारियों के शोषण का शिकार होता आया है. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो भविष्य में पार्टियों को इसकी कीमत चुकानी होगी. नीतीश का […]
पटना: बिहार तैलिक साहू सभा ने राजनीतिक पार्टियों से आबादी के मुताबिक राजनीति में हिस्सेदारी दिये जाने की मांग उठायी है. नेताओं ने कहा कि यह समाज हमेशा से अपराधियों व अधिकारियों के शोषण का शिकार होता आया है. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो भविष्य में पार्टियों को इसकी कीमत चुकानी होगी.
नीतीश का जताया आभार : गांधी मैदान में रविवार को हुए विशाल ‘ तेली अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष ई कृष्णा प्रसाद साहू ने तेली जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने पर नीतीश सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि तेली समाज नीतीश कुमार के पीछे लामबंद है. नीतीश कुमार ने तेली जाति के साथ जो न्याय किया है, इसके लिए आने वाले समय पर उनको इसका मूल्य चुकाया जायेगा. महामंत्री रणविजय साहू ने कहा कि अति पिछड़ा का दर्जा मिलने पर अब तेजी जाति मुख्य धारा में जुड़ कर अगली पंक्ति में शामिल हो सकेगी. इससे पहले रैली का उद्घाटन पूर्व सांसद श्याम सुंदर गुप्ता ने किया.
पार्टियां करती हैं इस्तेमाल : महामंत्री ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां शुरू से ही समाज का इस्तेमाल करती आयी हैं.
सात फीसदी आबादी के हिसाब से कभी भी राजनीति में भागीदारी नहीं दी गयी. अगर भागीदारी नहीं मिली तो हम गोलंबर होकर उस पार्टी का विरोध करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ वोट करने की अपील करेंगे.
बिहार से नहीं एक भी सांसद
संगठन के अध्यक्ष ई कृष्णा प्रसाद साहू ने कहा कि तेली जाति का बिहार से एक भी लोकसभा और राज्यसभा में सांसद नहीं है. इतने बड़े समाज का लोकसभा और राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं होना बहुत ही खेदजनक है. इसको लेकर समाज के लोगों को सोचने की जरूरत है. हमें लोकसभा और राज्यसभा में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक गुंजेश्वर साहू, संजय प्रसाद गुप्ता, रामजीवन साह, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, प्रेम कुमार अकेला, कंचन गुप्ता, सुरेश कुमार साहू, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, मंजीत आनंद साहू सहित कई नेता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement