25 मई को जिला समाहरणालयों का घेराव करेगा वाम दल छह वाम दलों की बैठक में लिया गया निर्णय संवाददाता, पटना वाम दल भूकंप व तूफान प्रभावित नेपाल और बिहार के सभी जिलों में रिलीफ बांटेगा. वाम दलों ने रिलीफ वितरण के लिए नेपाल और बिहार के सभी जिलों में टीम भेजने का निर्णय लिया है. उक्त निर्णय रविवार को पटना में माकपा कार्यालय में माकपा, सीपीआई, सीपीआई-एमएल, एसयूसीआई और आरएसपी के राज्य नेताओं की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में बिहार में तूफान व भूकंप प्रभावित इलाकों में हुई जान-माल की व्यापक क्षति के तत्काल बाद राहत कार्य शुरू नहीं किये जाने पर रोष जताया गया. बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से जमीनी स्तर पर राहत कार्य चलाने की मांग की है. बैठक में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान, धान की बकाया राशि का भुगतान कराने और जन वितरण से एक तिहाई गरीबों को वंचित करने संबंधी मांगों को ले कर 25 मई को जिला समाहरणालयों का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया. वाम दलों ने 30 अप्रैल को परिवहन कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है. बैठक में विजयकांत ठाकुर, सत्यनारायण सिंह, अमेरिका महतो, सर्वोदय शर्मा, अवधेश कुमार राम, राम नरेश पांडेय, धीरेंद्र झा, चक्रधर प्रसाद सिंह, राजा राम और राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई वाम दलों के नेता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वाम दल भूकंप व तूफान प्रभावित नेपाल और बिहार में बांटेगा रिलीफ
25 मई को जिला समाहरणालयों का घेराव करेगा वाम दल छह वाम दलों की बैठक में लिया गया निर्णय संवाददाता, पटना वाम दल भूकंप व तूफान प्रभावित नेपाल और बिहार के सभी जिलों में रिलीफ बांटेगा. वाम दलों ने रिलीफ वितरण के लिए नेपाल और बिहार के सभी जिलों में टीम भेजने का निर्णय लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement