– प्रदेश भर के जिला/इकाई रेल, बिहार सैन्य पुलिस, अग्निशमन डेलीगेट करेंगे मतदान – चुनाव के बाद 38 वां महाधिवेशन 14 जून को होगा – 22 व 23 मई को होगा नामांकन नोट- प्रदेश पेज पर लगवायें. संवाददाता, पटना बिहार पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी की रविवार को बैठक हुई. इस बैठक में नयी कार्यकारिणी के लिए 13 जून को चुनाव कराये जाने का फैसला किया गया. इसके बाद 14 जून को बिहार सैन्य पुलिस-5 के प्रांगण में 38 वां माहधिवेशन होगा. एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून की सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव व इसके तत्काल बाद गिनती करायी जाएगी. इसके बाद अगले दिन 14 जून की शाम चार बजे से महाधिवेशन शुरू होगा. इसके पहले 22 व 23 मई को पद के नामांकन के लिए दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक परचा भरा जायेगा. इसके बाद 24 को नाम वापसी व 25 मई को प्रत्याशियों का नाम प्रकाशित किया जायेगा. चुनाव के लिए 15 सदस्यीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. चुनाव में केंद्रीय पदधारक के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष दो, संयुक्त सचिव दो, कुल छह केंद्रीय पद धारकों के चुनाव में बिहार के सभी जिला एवं इकाई रेल एवं बिहार सैन्य पुलिस, अग्निशमन आदि के डेलिगेट भाग लेंगे. 3 मई तक सभी जिला, इकाई को अपना-अपना डेलिगेट सूची केंद्रीय कार्यालय- 2 मैंगल्स रोड में करना है. निर्धारित तिथि के बाद डेलिगेट सूची स्वीकार नहीं की जायेगी और उन्हें मत देने का अधिकार नहीं होगा. रविवार की बैठक में अभिनंदन यादव, कुमारी वंदना, सुल्तान खां, शिव सागर दास, जगत नारायण चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 13 जून को, महाधिवेशन 14 को
– प्रदेश भर के जिला/इकाई रेल, बिहार सैन्य पुलिस, अग्निशमन डेलीगेट करेंगे मतदान – चुनाव के बाद 38 वां महाधिवेशन 14 जून को होगा – 22 व 23 मई को होगा नामांकन नोट- प्रदेश पेज पर लगवायें. संवाददाता, पटना बिहार पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी की रविवार को बैठक हुई. इस बैठक में नयी कार्यकारिणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement