भाकपा सचिव ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की अविलंब व्यवस्था करे सरकार संवाददाता, पटनाभूकंप को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार. केंद्र से उक्त मांग रविवार को भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने की है. इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा है कि विनाशकारी भूकंप से 19 राज्यों में जान-माल की भारी तबाही हुई है. पड़ोसी नेपाल की तबाही देख-सुन कर दिल दहल जाता है. भारत में भूकंप से लगभग सौ लोगों की जान गयी है. सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. हजारों मकान ध्वस्त हुए हैं. अकेले बिहार में सर्वाधिक 50 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं से पीडि़त बिहार के लोग परेशान और सहमे हुए हैं. आज बिहार को बड़े पैमानेपर राहत और आर्थिक सहायता की जरूरत है. उन्होंने बिहार सरकार से भी पीडि़त परिवारों को राहत पहुंचाने, घायलों का समुचित इलाज कराने और बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की अविलंब व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने तूफान और भूकंप से किसानों की हुई भारी क्षति का मुआवजा देने की भी मांग बिहार सरकार से की है.
राष्ट्रीय आपदा घोषित हो भूकंप : भाकपा
भाकपा सचिव ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की अविलंब व्यवस्था करे सरकार संवाददाता, पटनाभूकंप को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार. केंद्र से उक्त मांग रविवार को भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने की है. इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा है कि विनाशकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement