17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस गश्ती जीप को उड़ाने की साजिश नाकाम, नक्सली बंदी के दौरान मिला शक्तिशाली बम

औरंगाबाद (ग्रामीण): देव प्रखंड में पुलिस की गश्ती जीप उड़ाने की नक्सली साजिश को कोबरा ने नाकाम कर दिया. कोबरा और सीआइटी के जवानों ने शनिवार की सुबह नक्सली बंदी के दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा देव-कचनपुर रोड पर खडीहा पान बाजार के समीप पुलिया में लगाये गये शक्तिशाली केन बम का खुलासा किया. […]

औरंगाबाद (ग्रामीण): देव प्रखंड में पुलिस की गश्ती जीप उड़ाने की नक्सली साजिश को कोबरा ने नाकाम कर दिया. कोबरा और सीआइटी के जवानों ने शनिवार की सुबह नक्सली बंदी के दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा देव-कचनपुर रोड पर खडीहा पान बाजार के समीप पुलिया में लगाये गये शक्तिशाली केन बम का खुलासा किया.

इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे निष्क्रिय किया. जानकारी के मुताबिक, पुलिया में शुक्रवार की रात ही केन बम लगाया गया था. इसकी सूचना कोबरा 205 बटालियन के गोपनीय सूत्र ने देव पुलिस को दी थी. इस पर एएसपी अभियान राजेश भारती, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट टीएन सिंह, देव के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की.

सड़क पर पुलिया में ठोकर के किनारे बम लगाया गया था. कोबरा और सीआइटी के जवानों ने सड़क की दोनों तरफ आवाजाही पर रोक लगा दी. शनिवार की दोपहर करीब एक बजे डेहरी से बम निरोधक दस्ता पहुंचा और केन बम को बांस के सहारे निकाला. निरोधक दस्ते के अनुसार, बम काफी शक्तिशाली था. लेकिन रात में हल्की बारिश होने की वजह से बम में नमी आ गयी थी, जिससे वह कमजोर हो गया था. बम काफी पुराना था. एएसपी ने कहा कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सड़क में केन बम लगाया था. उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें