पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कर रहा पहल 50 पैक्सों में लगेंगी पॉश मशीनें, शाखा जाने की नहीं होगी जरूरत राजेश कुमार, पटना बैंकों में पैसा जमा-निकासी के लिए उनकी शाखा जाने की बात पुरानी होनेवाली है. लोगों की सुविधा के लिए पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने नयी पहल की है. बैंक पटना जिले के 50 पैक्सों में पॉश मशीन की तरह मशीन लगाने जा रहा है. इस मशीन के माध्यम से बैंक के ग्राहक पैसे की जमा-निकासी कर सकेंगे. डेबिट कार्ड के माध्यम से इस सेवा का लाभ मिलेगा. खास बात यह कि यह सेवा शुरू होने के बाद लोग रात में भी जरूरत पड़ने पर पैसा निकाल सकते हैं. क्या होती है परेशानी पैक्सों से जमा-निकासी सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इनके लिए लोगों को घर से अधिक दूर शाखा नहीं जाना होगा. शाखाओं से जोड़ा जायेगा पैैक्सों को इस सेवा के लिए नजदीकी शाखाओं से पैक्सों को जोड़ दिया जायेगा. हर शाखा से पांच पैक्सों को जोड़ा जायेगा. पायलट प्रोजेक्ट के रुप में 50 पैक्सों को चिह्नित किया गया है. बैंक के बाढ़, फतुहा, धनरूआ, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज, पुनपुन, मनेर, बख्तियारपुर, नौबतपुर शाखा से पैक्सों को जोड़ा जायेगा. इसके लिए मशीनें मिल गयी हैं. कोट ‘मशीनें मिल गयी हैं. जून तक यह सेवा शुरू कर दी जायेगी. पैसा जमा-निकासी के लिए बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी.’- कुमार शांत रक्षित, प्रबंध निदेशक, पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
पैक्सों से होगी पैसों की जमा-निकासी
पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कर रहा पहल 50 पैक्सों में लगेंगी पॉश मशीनें, शाखा जाने की नहीं होगी जरूरत राजेश कुमार, पटना बैंकों में पैसा जमा-निकासी के लिए उनकी शाखा जाने की बात पुरानी होनेवाली है. लोगों की सुविधा के लिए पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने नयी पहल की है. बैंक पटना जिले के 50 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement