संवाददाता,पटनाशनिवार को आये भूकंप ने राजधानी क ो हिला कर रख दिया. दिन के 11.41 बजे अचानक धरती हिलने लगी और करीबन 1.57 मिनट तक कंपन क ा एहसास होता रहा. भूकंप का झटका महसूस करते ही लोग घर,दुकान,ऑफिस और मॉल से भागने लगे और खुले स्थान में जा कर खड़े हो गये. अभी लोग पूरी तरह स्थिर भी नहीं हुए थे कि 12.15 बजे दुबारा भूकंप का झटका महसूस हुआ. दूसरी बार भूकंप की अवधि 10 सेकेंड रिकॉर्ड हुई. इसके बाद शहरवासी ने समय-समय पर आठ झटके महसूस किये. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल की राजधानी काठमांडु से उत्तर-पश्चिम 75 किलोमीटर दूर लामजुम है. 11.41 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.9 दर्ज की गयी.होने लगी रिमझिम बारिशइस दौरान आसमान में काला बादल भी छाया हुआ था और भूकंप के दूसरे झटके के बाद हल्की रिमझिम बारिश भी शुरू हो गयी. इस रिमझिम बारिश में भी भूकंप से सहमे लोग बाहर खुलेस्थान में खड़े थे. अब भी भूकंप की आशंकामौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भूकंप की आशंका बनी हुई है. इसका केंद्र बिंदु कहां होगा, कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, पहली बार आये भूकंप के केंद्र बिंदु के 200 किलोमीटर की परिधि में कहीं भी उसका केंद्र हो सकता है. कब-कब आये भूकंपकबसमय तीव्रता पहला झटका : 11. 41 बजे7.9दूसरा झटका :12.07 बजे 5.5तीसरा झटका : 12.15 बजे 6.6चौथा झटका :12.26 बजे5.7पांचवा झटका :1.50 बजे 5.6छठा झटका : 2.25 बजे 5.7सातवां झटका:2.47 बजे 5.8 आठवां झटका:3.00 बजे 5.6नौवां झटका : 6.14 बजे
BREAKING NEWS
शहरवासियों ने महसूस किये नौ तेज झटके
संवाददाता,पटनाशनिवार को आये भूकंप ने राजधानी क ो हिला कर रख दिया. दिन के 11.41 बजे अचानक धरती हिलने लगी और करीबन 1.57 मिनट तक कंपन क ा एहसास होता रहा. भूकंप का झटका महसूस करते ही लोग घर,दुकान,ऑफिस और मॉल से भागने लगे और खुले स्थान में जा कर खड़े हो गये. अभी लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement