पटना सिटी: भाकपा माले ने कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह चौक पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता नसीम अंसारी ने की.धरना स्थल पर पहुंचे दंडाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया. पार्टी की मांगों में बाढ़ पीड़ितों में त्वरित राहत कार्य चलाने समेत अन्य मांग शामिल हैं.
मौके पर ऐपवा के राज्य सचिव शशि यादव, राज्य कमेटी सदस्य उमेश सिंह, शैलेंद्र यादव, रामजन्म यादव, मुन्ना पंडित, ललन यादव, राम नारायण सिंह, अवध किशोर सिंह, ह्रदय नारायण राय, राम प्रवेश दास, विनेश चौधरी, गोरख मेहता, आत्मा राम, सुरेंद्र चंद्र ठाकुर, दीनानाथ मेहता, रीता देवी, मुन्नी देवी, रासमणी देवी, सुरेश दास, सुरेश सहनी, दीना साव व दीना पासवान मौजूद थे.
वक्ताओं ने कहा कि डीएसपी के कार्यकलाप के खिलाफ चुनाव आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ मुख्यमंत्री व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है. छह माह में फतुहा थाने में वरिष्ठ नेता उमेश सिंह, शैलेंद्र यादव व दीना साव समेत दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ. 25 दिसंबर, 2012 को दनियावां प्रखंड में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध के बाद फर्जी मुकदमा दर्ज हो रहा है.