Advertisement
मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट
पटना : बिहार के सभी जिले अगले दो दिनों तक मौसम में अस्थिरता के कारण प्रभावित रहेंगे. आज और कल बिहार में सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. उत्तर पूर्व बिहार में जहां मध्यम बारिश होगी वहीं बाकी के हिस्से में हल्की बारिश होगी. इस दौरान कई जगह तेज तूफान आने […]
पटना : बिहार के सभी जिले अगले दो दिनों तक मौसम में अस्थिरता के कारण प्रभावित रहेंगे. आज और कल बिहार में सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. उत्तर पूर्व बिहार में जहां मध्यम बारिश होगी वहीं बाकी के हिस्से में हल्की बारिश होगी. इस दौरान कई जगह तेज तूफान आने के साथ ओले भी गिरने की आशंका है. दोनों दिनों में तापमान 22 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि कई बार अप्रैल के महीने में मॉनसून के पहले हवा की नमी और तेज तापमान के कारण यह अस्थिरता पैदा हो जाती है. अभी बिहार के सभी हिस्से इसी प्रभाव के कारण प्रभावित हो रहे हैं. अगले दो दिनों तक लोगों को थोड़ी बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
तीन घंटे पहले वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान की जानकारी देने के लिए व्यवस्था की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आइएमडी डॉट जीओवी डॉट इन पर नाउ कास्ट नाम का एक लिंक दिया गया है. जिस पर थंडर स्टॉर्म और स्टॉर्म बुलेटिन शीर्षक से दो सेक्शन हैं. इस सेक्शन में तीन घंटे पहले अलर्ट जारी कर दिया जायेगा. कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर पटना के 200 किलोमीटर परिधि के इलाके की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement