27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस का बैकलॉग खत्म करें : एसडीओ

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक राशन दुकानदारों को अनाज वितरण का निर्देश धान क्रय की हुई समीक्षा पटना सिटी : रसोई गैस नंबर लगाने के पंद्रह से बीस दिनों के बाद मिल रही है. यह शिकायत दनियावां व फतुहा की गैस एजेंसी के संबंध शुक्रवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में आयी. बैठक की […]

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक
राशन दुकानदारों को अनाज वितरण का निर्देश
धान क्रय की हुई समीक्षा
पटना सिटी : रसोई गैस नंबर लगाने के पंद्रह से बीस दिनों के बाद मिल रही है. यह शिकायत दनियावां व फतुहा की गैस एजेंसी के संबंध शुक्रवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में आयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद ने वजह जाना, तो एजेंसीवालों ने बताया कि प्लांट से गैस की आपूर्ति बाधित है. इस पर एसडीओ ने बैकलॉग खत्म करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने नंबर लगाये उपभोक्ताओं को गैस उलब्ध कराने व बैकलॉग घटाने का निर्देश दिया.
साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि पहल योजना से 80 फीसदी उपभोक्ता जुड़ गये हैं. बैठक के दरम्यान मार्च माह के उठाये गये अनाज के वितरण का निर्देश खाद्य सुरक्षा दिवस के तहत फतुहा, खुसरूपुर, दनियावां व पटना सिटी के राशन दुकानदारों को दिया गया. मध्याह्न् व पोषाहार की समीक्षा : बैठक के दरम्यान मध्याह्न् भोजन व आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार अनाज उठाव की भी समीक्षा की गयी. इसमें भी सुधार की आवश्यकता जतायी गयी. साथ ही मार्च तक के मध्याह्न् भोजन के चावल का उठाव होने की बात अधिकारियों को बतायी गयी. आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार की स्थिति संतोषप्रद पायी गयी.
केंद्र के लिए मिले जमीन
आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह बैठक में उपस्थित परियोजना चार व पांच की सीडीपीओ ने की. एसडीओ ने अंचलाधिकारी के साथ इस संबंध में बैठक करने की बात कही. बैठक में धान क्रय की समीक्षा हुई.
बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फतुहा के सुनील कुमार सिंह, खुसरूपुर के अशोक कुमार, दनियावां के शशिकांत कुमार, फतुहा की प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष शीला देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खुसरूपुर , फतुहा की प्रतिनिधि, परियोजना चार व पांच , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दनियावां व खुसरूपुर के अलावा गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें