Advertisement
भूमि अधिग्रहण के फैसले पर गोलबंदी
झाउगंज व्यवसायी-निवासी संघर्ष समिति गठित कोर्ट में दायर होगा मुकदमा, गुरुद्वारे को जमीन देने का विरोध पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 2017 में आयोजित होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर सरकार द्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को सरकारी व निजी जमीन अधिगृहीत कर उपलब्ध कराने के फैसले […]
झाउगंज व्यवसायी-निवासी संघर्ष समिति गठित
कोर्ट में दायर होगा मुकदमा, गुरुद्वारे को जमीन देने का विरोध
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 2017 में आयोजित होनेवाले 350 वें प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर सरकार द्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को सरकारी व निजी जमीन अधिगृहीत कर उपलब्ध कराने के फैसले के खिलाफ लोग संगठित होने लगे हैं.
जमीन अधिगृहीत किये जाने को लेकर कराये जा रहे सव्रेक्षण कार्य के बाद झाउगंज व्यवसायी-निवासी संघर्ष समिति का गठन किया गया. गठित समिति का बैनर भी चौक-चौराहों पर लगाया गया है. समिति से जुड़े लोगों ने एकजुट होकर सरकार की नीति के खिलाफ संघर्ष, धरना- प्रदर्शन व अनशन करने और न्यायालय की शरण लेने का भी निर्णय किया है.
विकास की योजना
राज्य सरकार द्वारा बनायी जा गयी विकास योजना में चौक थाना, चौकशिकारपुर पुलिस चौकी, टेलीफोन एक्सचेंज, पोस्ट ऑफिस, नारायणी कन्या उच्च विद्यालय परिसर, रेलवे स्टेशन कॉलोनी व कंगन घाट गोदाम के स्थानांतरण की योजना है. इसके साथ ही चर्चा है कि गुरुद्वारे के लिए सरकार द्वारा प्रथम चरण में लगभग 12,000 वर्गफुट क्षेत्रफल के दुकान व आवास तख्त साहिब के सामने अधिगृहीत करने की योजना है.
इसके तहत चौक थाना के पूरब में बड़ा भू-खंड व उत्तर में स्थित यतीमखाना व निजी जमीन को अधिगृहीत करने की योजना है. हालांकि , अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोलते, जबकि सरकार के फैसले की भनक पाते ही लोगों ने विरोध करते हुए समिति गठित कर ली है. हालांकि, पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर द्वारा दायर याचिका के आधार पर पटना उच्च न्यायालय ने नारायणी कन्या उच्च विद्यालय परिसर के मामले में यथावत स्थिति कायम रखने को कहा है.
थाने में आरंभ हुआ निर्माण कार्य
वर्ष 1902 में स्थापित चौक थाना का भवन पूरी तरह से जर्जर है. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के सामने व कंगन घाट गुरुद्वारा जानेवाले मार्ग पर स्थित थाना परिसर को स्थानांतरित किया जायेगा. इस योजना पर कार्य भी चल रहा है, लेकिन थाना भवन के निर्माण कार्य के लिए परिसर में पीछे के हिस्से में कार्य आरंभ किया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement