28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य धारा में आने के लिए स्वयं करनी होगी पहल : उदय नारायण चौधरी

संवाददाता,पटना दलित वर्ग को सुनियोजित तरीके से हाशिये पर रखा गया है. उनमें चेतना का विकास होना चाहिए. मुख्य धारा में आने के लिए उन्हें स्वयं ही पहल करनी होगी. लोग अब जाग रहे हैं. मुझे उम्मीद है जल्द ही बदलाव आयेगा. पीयू के सेंटर ऑफ स्टडी ऑफ सोशल एक्सक्लुशन एंड इंक्लुशिव पॉलिसी की ओर […]

संवाददाता,पटना दलित वर्ग को सुनियोजित तरीके से हाशिये पर रखा गया है. उनमें चेतना का विकास होना चाहिए. मुख्य धारा में आने के लिए उन्हें स्वयं ही पहल करनी होगी. लोग अब जाग रहे हैं. मुझे उम्मीद है जल्द ही बदलाव आयेगा. पीयू के सेंटर ऑफ स्टडी ऑफ सोशल एक्सक्लुशन एंड इंक्लुशिव पॉलिसी की ओर से ‘सामाजिक अवरोध और हाशिये के लोग’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने ये बातें कहीं. विवि के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने कहा कि दलित शब्द की जगह भूमिपुत्र शब्द का प्रयोग करना चाहिए. डॉ संजय पासवान ने कहा कि आने वाली पीढ़ी में यह आत्मबल हो कि वह आरक्षण का मुहताज न रहे. लेखिका रमणिका गुप्ता ने आदिवासी और दलित समाज के शौर्य गाथाओं की चर्चा की. विद्यानंद विकल ने भी दलित के स्वाभिमान की बात कही. मौके पर मोहन दास नेमिसराय, नागेंद्र नाथ, डॉ अमिता जायसवाल, डॉ कालीचरण स्नेही, डॉ कर्मानंद आर्य ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें