बिशप स्कॉट हाइ स्कूल, जो श्री जगन्नाथ सीता एडुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट संस्थान के अंतर्गत कार्यरत है, में शुक्र वार को ‘किंडरगारटेन दिवस’ के अवसर पर विद्यालय परिसर में जादू का खेल दिखाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में जादूगर ओ पी सरकार को जादू का खेल दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया. उन्होंने एक से बढ़ कर एक रोचक, रोमांचक और ज्ञानवर्धक खेल का प्रदर्शन किया. जादू द्वारा खाली बंद डब्बे से बहुत सारी चीजें निकाली, एक रूमाल को डंडे में बदल दिया, जलते हुए कागज के टुकड़े को कबूतर में बदल दिया. उन्होंने यह भी दर्शाया कि किस प्रकार भरे हुए गिलास को पलट देने पर भी उसपर गुरूत्वाकर्षण का प्रभाव नहीं पड़ा. इस कार्यक्र म द्वारा बच्चों को नामुमकिन को मुमकिन करने की प्रेरणा मिली. उन्होंने यह भी सिखा की कैसे समाज में जादू के माध्यम से खुशियां बांटी जा सकती है. जादूगर ओ पी सरकार अपने जादू से नैतिक मूल्यों को प्रकाशित किया, बहुत सारे धागे के टुकड़ों को एक कर एकता के बल को उजागर किया.यह अवसर बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक और उत्साह पूर्ण रहा. इससे बच्चों में सकारात्मकता उजाकर करने की प्रेरणा मिली. जादू द्वारा बच्चों को ऊंचाईयों को छुने की क्षमता और चुनौतियों को पार करने की साहस का संदेश मिला. इस जादू के खेल द्वारा बच्चों ने सामाजिक और भावनात्मक क्षमता, आदर, जागरूकता और बौधिक विकास को अपने अंदर पहचानने और आगे बढ़ाने का ज्ञान प्राप्त किया. बच्चों ने बहुत ही उत्साह से इस कार्यक्र म का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर विद्यालय के एम डी शैलेष प्रसाद सिंह एवं निदेषिका आरती सिंह अपने टीम के साथ बच्चों के बीच उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
जादू से दिया बच्चों को संदेश
बिशप स्कॉट हाइ स्कूल, जो श्री जगन्नाथ सीता एडुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट संस्थान के अंतर्गत कार्यरत है, में शुक्र वार को ‘किंडरगारटेन दिवस’ के अवसर पर विद्यालय परिसर में जादू का खेल दिखाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में जादूगर ओ पी सरकार को जादू का खेल दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया. उन्होंने एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement