इसके बाद प्रदर्शनकारी शिक्षक चिल्ड्रेन पार्क होते हुए जैसे डाकबंगला की ओर जाना चाहे वैसे ही श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में होने से उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया. इससे शिक्षकों व पुलिसकर्मियों के बीच नोक -झोंक शुरू हो गयी. इसके बाद मार्च सभा में तब्दील हो गया. प्रदेश अध्यक्ष मरकडेय पाठक ने कहा कि सरकार अपने संवेदनहीनता के कारण बच्चों को शिक्षा से दूर कर रहे हैं. साथ ही 24 व 25 अप्रैल को सभी प्रखंडों व 27-28 को जिला मुख्यालयों पर धरना देने का बात कही.
Advertisement
नियोजित शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च
पटना: टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों की मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया. साथ ही 24 व 25 को सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना देने का आह्वान किया गया. गुरुवार को गांधी मैदान के कारगिल चौक पर बिहार भर से आये शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया. मार्च […]
पटना: टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकों की मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया. साथ ही 24 व 25 को सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना देने का आह्वान किया गया. गुरुवार को गांधी मैदान के कारगिल चौक पर बिहार भर से आये शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया. मार्च कारगिल चौक से निकला, जहां शिक्षकों व पुलिस के बीच नोक -झोंक हुई.
निकाला अरथी जुलूस . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की ओर से 18 सूत्री मांगों को लेकर पुनपुन प्रखंड में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शिक्षक समाज में सम्मानपूर्वक जीवन गुजर-बसर करने के लिए वेतनमान की लड़ाई कर रहे हैं.
24 को डीइओ कार्यालयों की होगी तालाबंदी . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल को जिला शिक्षा पदाधिकारियों के कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
24 की महारैली स्थगित . अराजकीय प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा की ओर से 24 को आयोजित होनेवाली महारैली किसी कारणवश स्थगित कर दी गयी है. महामंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 28 तक मोरचा नियमित वेतन भुगतान का इंतजार करेगा. यदि 28 अप्रैल तक विभाग कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो संघ द्वारा महारैली की अगली तिथि घोषित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement