इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.जानकारी के अनुसार गुरुवार रात जब पंकज सिंह जब घर पहुंचा, तो पीछा कर रहे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पंकज को कई गोलियां मारी गयीं. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. पंकज साफ छवि का युवक था . उसके चार बच्चे हैं. घटना के बाद रामपुर डुमरा में मातम और तनाव पसर गया.
बताया जाता है कि मृतक के परिवार का संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा था. हालांकि, जिस पक्ष से मृतक का विवाद चल रहा था उस पक्ष पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. देर रात तक एनएच पर जाम लगा रहा.