Advertisement
गरीब सवर्ण छात्रों को मिले प्रोत्साहन राशि
पटना : भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने पिछड़ा, अति पिछड़ा व सवर्ण छात्रों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग की है. विधान परिषद स्थित कार्यालय कक्ष में उन्होंने कहा कि मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी से पास होनेवाली सभी वर्ग की लड़कियों को आठ हजार प्रोत्साहन राशि मिलनी चाहिए. इसके […]
पटना : भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने पिछड़ा, अति पिछड़ा व सवर्ण छात्रों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग की है. विधान परिषद स्थित कार्यालय कक्ष में उन्होंने कहा कि मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी से पास होनेवाली सभी वर्ग की लड़कियों को आठ हजार प्रोत्साहन राशि मिलनी चाहिए. इसके अलावा पिछड़ा, अति पिछड़ा व गरीब सवर्ण लड़कों को भी सरकार को प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए. इसके अलावा इंटर में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से पास होनेवाले सभी वर्ग के लड़कियों को 15 व 10 हजार प्रोत्साहन राशि मिले.
साथ ही पिछड़ा, अति पिछड़ा व गरीब सवर्ण लड़कों को प्रोत्साहन राशि सरकार दे. ज्ञात हो कि सरकार ने एससी, एसटी व अल्पसंख्यक छात्र व छात्रओं को मैट्रिक द्वितीय श्रेणी में पास करनेवाले आठ हजार रुपये देने का निर्णय लिया है. इंटर में एससी, एसटी व अल्पसंख्यक छात्रओं को प्रथम श्रेणी में 15 हजार व द्वितीय श्रेणी में पास करने पर 10 हजार देने का निर्णय लिया है.
श्री मोदी ने कहा कि अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के छात्रों के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में सरकार ने कटौती की है. सरकार ने निर्णय लिया था कि हायर एजुकेशन में जितना खर्च होगा, दिया जायेगा. इसमें लाख से डेढ़ लाख रुपये छात्रों को मिलता था. इसमें कटौती कर मात्र उसे पांच से 15 हजार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया था. इससे पहले शून्यकाल में इस मामले पर भाजपा सदस्य पहले तो अपनी सीट पर खड़े होकर बहस कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन बाद में वे वेल में पहुंच कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित थे.
तेली और चौरसिया भाजपा छोड़ने वाले नहीं: नीतीश कुमार की लाख कोशिश के बावजूद तेली और चौरसिया समाज भाजपा को छोड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा है कि यह समाज राजद के शासनकाल के दौरान इतना आतंकित रहा है कि पुराने दिनों को भूला नहीं सकता.
पूरी रिपोर्ट प्रकाशित करे सरकार : नंदकिशोर
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार की घोषणाएं सिर्फ चुनावी हथकंडा है. सवर्ण आयोग का गठन एनडीए की सरकार में भाजपा के आग्रह पर ही हुआ था. जब आयोग ने रिपोर्ट सौंप दी है तो सरकार ने आयोग की पूरी रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है. केवल एक अनुशंसा को लागू करने की घोषणा की है. सरकार को सवर्ण आयोग की पूरी रिपोर्ट प्रकाशित करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement