35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत ठेकेदार की पत्नी को अपहर्ता ने दी धमकी

पटना/फुलवारी शरीफ : ठेकेदार अनवर खान के अपहरण के सातवें दिन बुधवार को एक बार फिर धमकी भरा फोन आया. इस बार अनवर की उसकी बीबी शबनम खातून से बात भी करायी. अपहर्ताओं ने जल्दी एक करोड़ रुपये की फिरौती देने की बात कही. जब शबनम ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही, तो […]

पटना/फुलवारी शरीफ : ठेकेदार अनवर खान के अपहरण के सातवें दिन बुधवार को एक बार फिर धमकी भरा फोन आया. इस बार अनवर की उसकी बीबी शबनम खातून से बात भी करायी. अपहर्ताओं ने जल्दी एक करोड़ रुपये की फिरौती देने की बात कही.
जब शबनम ने इतने पैसे नहीं होने की बात कही, तो अपहर्ता आक्रोशित हो गये. बोले कि घर बेच कर पैसे दो. पैसा नहीं मिला, तो तुम्हारे पति का खून कर दिया जायेगा. इतना सुनने के बाद बीबी कांपने लगी और फोन कट गया. उसने इसकी जानकारी पटना व सारण पुलिस को दी है. दूसरी तरफ पुलिस उसके साथ निकले मजदूर सलाउद्दीन की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि 16 अप्रैल से लापता चल रहा ठेकेदार अनवर खान अब तक घर नहीं लौटा है. अपहर्ताओं ने पहले तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन मंगलवार को जब दोबारा फोन आया, तो फिरौती की राशि अचानक एक करोड़ हो गयी.
तभी से घर वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बुधवार को भी फोन पर एक करोड़ देने की मांग की गयी. नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी. इस धमकी के बाद पत्नी सहमी हुई है.
फोन का सीवान का मिल रहा लोकेशन
फोन पर लगातार बने रहने के बावजूद पुलिस अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस को इतना पता चला है कि उसका लोकेशन सीवान से मिला है, लेकिन लगातार लोकेशन चेंज हो रहा है.
ठेकेदार की बरामदगी पुलिस के चुनौती बनी हुई है. इस मामले में डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने बताया कि अपहर्ताओं के कॉल का लोकेशन सीवान का मिला है. इस मामले में सारण पुलिस कार्रवाई कर रही है.डीएसपी के मुताबिक ठेकेदार अनवर के साथ गये उसके साथी मजदूर सलाउद्दीन की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें