Advertisement
शिक्षकों का मशाल जुलूस आज
पटना : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें सरकार की दोहरी नीति के कारण प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के आर्थिक व मानसिक शोषण के शिकार होने की बात कही गयी. संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में नियोजित […]
पटना : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें सरकार की दोहरी नीति के कारण प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के आर्थिक व मानसिक शोषण के शिकार होने की बात कही गयी. संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था ठप है. बावजूद इसके शिक्षकों के हित में अबतक कोई ठोस निर्णय नहीं लिये गये हैं.
इससे संघ द्वारा आंदोलन तेज करते हुए 23 से मशाल जुलूस व 25 को जिलों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के ओर से आंदोलन को तीव्र रूप देते हुए 23 से अलग-अलग तरीकों से आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मरकडेय पाठक ने बताया कि गुरुवार को कारगिल चौक से आक्रोश मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
चार के बाद पूरे प्रदेश में होगी तालाबंदी
बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के बीच भ्रम फैलाने का साजिश कर रही है. उन्होंने संघ के सभी शिक्षकों को एकजूट होकर आंदोलन को पूर्ण समर्थन करते हुए मशाल जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया.
वहीं, बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 24 को सांकेतिक हड़ताल व 25 को हड़ताल कर विरोध जताया जायेगा. अगर सरकार चार तक कोई निर्णय नहीं लेगी, संघ पूरे प्रदेश में तालाबंदी करेगी.
मोटरसाइकिल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की ओर से हड़ताल का समर्थन करते हुए 14वें दिन मोटरसाइकिल जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हड़ताली शिक्षकों द्वारा वेतनमान की मांगों को लेकर सभी संकुल संसाधन केंद्रों को बंद कराया गया है. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती, तब तक संघ द्वारा आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement