36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा महिला की हत्या

चार माह पहले किया था प्रेम विवाह, आरोपित फरार लाश के साथ थाने पर पहुंचे परिजनों ने मांगा इंसाफ दहेज के लिए हत्या का आरोप पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर मंडई में रहनेवाली 18 वर्षीया विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने गला दबा कर दी. घटना की […]

चार माह पहले किया था प्रेम विवाह, आरोपित फरार
लाश के साथ थाने पर पहुंचे परिजनों ने मांगा इंसाफ
दहेज के लिए हत्या का आरोप
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर मंडई में रहनेवाली 18 वर्षीया विवाहिता की हत्या ससुरालवालों ने गला दबा कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करा कर नैहरवालों को सौंप दिया.
हालांकि, परिवार के सदस्य इस दरम्यान लाश के साथ थाने पर पहुंचे और इंसाफ की मांग करते हुए आरोपित ससुरालवालों को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां विमला देवी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में पति, जेठ, सास व ससुर को आरोपित किया गया है. बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मड़ई निवासी राजकुमार महतो की 18 वर्षीया पुत्री रूमा देवी की शादी दिसंबर माह में इसी मुहल्ले में रहनेवाले सुभाष महतो के पुत्र विक्की उर्फ रोहित से हुई थी. रोहित सब्जी बेचने का काम करता है.
हालांकि, दोनों ने प्रेम विवाह रचाया था. इसके बाद से रूमा ससुराल में ही रह रही थी. शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे बाइक व दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मां विमला देवी ने बताया कि मायकेवालों को ससुराल से यह सूचना मिली की रात में खाना खाने के बाद रूमा की तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.
हालांकि, बेटी की मौत की खबर पाकर नैहर के लोग ससुराल पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पोस्टमार्टम के बाद लाश लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने इंसाफ की मांग की.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मां की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें मां ने गला घोंट कर हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले में पति रोहित, सास, ससुर व रोहित के बड़े भाई को आरोपित किया गया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जली महिला की मौत, दहेज हत्या की प्राथमिकी
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज मुहल्ले में रहनेवाले सुधीर कुमार की 18 वर्षीया पत्नी शिवानी को ससुरालवालों ने जली अवस्था में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया था. जहां उपचार के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर, मृत पत्नी को छोड़ कर पति अस्पताल से फरार हो गया.
इस दरम्यान पति सुधीर ने अनिसाबाद स्थित मृतका के नैहर में फोन कर इस बात की सूचना दी कि शिवानी की तबीयत ज्यादा खराब है, उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे नैहर के लोगों ने देखा कि बेटी मृत पड़ी है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
परिजनों ने बताया कि बीते अक्तूबर माह दशहरा के समय ही बेटी को विदाई कर ससुराल ले गया था. पुलिस ने बताया कि दहेज के लिए बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए उमेश साव ने लिखित शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर प्राथमिकी होगी. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें