18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉल आया, पर सत्यम नहीं

पुलिस के हाथ खाली. सेंट जेवियर्स के लापता छात्र का नहीं मिल रहा सुराग पटना : सेंट जेवियर्स के लापता छात्र सत्यम राज उर्फ सोनू का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन मंगलवार को दिन में 11.40 बजे घर के नंबर पर एक कॉल आया था. […]

पुलिस के हाथ खाली. सेंट जेवियर्स के लापता छात्र का नहीं मिल रहा सुराग
पटना : सेंट जेवियर्स के लापता छात्र सत्यम राज उर्फ सोनू का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन मंगलवार को दिन में 11.40 बजे घर के नंबर पर एक कॉल आया था. सत्यम की बहन ने फोन उठाया था, पर कोई बात स्पष्ट नहीं हुई. इस पर छात्र के पिता धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो पता चला कि पटना जंकशन के पीसीओ का नंबर है. घरवाले वहां भाग कर पहुंचे, तो चला कि एक बच्च आया था और फोन करने के बाद चला गया.
घरवालों ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को चेक कराया, लेकिन कैमरा खराब होने के कारण तसवीर साफ नहीं दिखी. उसमें स्पष्ट नहीं हो पाया कि फोन किसने किया था. जिस पीसीओ से फोन आया था, वह पटना जंकशन परिसर में देना बैंक के एटीएम के पास मौजूद है. पूरे दिन घर वाले छानबीन करते रहे पर कोई सटीक जानकारी नहीं मिली. बाद में सब निराश मन से वापस लौट गये. छात्र के नहीं लौटने से परिजनों के होश उड़ा हुआ है. वह किसी भी तरह की सूचना मिलने पर दौड़ लगा रहे हैं. धीरेंद्र का कहना है कि थाने से कोई खास मदद नहीं मिल रही है. जब थाने जाते हैं, तो यही बताया जाता है कि बड़ा बाबू नहीं हैं.
एसएसपी ने ली प्रगति रिपोर्ट पुलिस ने स्कूल से की पूछताछ
एसएसपी जितेंद्र राणा ने मंगलवार को सुलतानगंज थाने से छात्र के लापता होने के मामले की प्रगति रिपोर्ट ली. इस पर सुलतानगंज थाने ने बताया कि स्कूल में संपर्क किया गया.
वह जिस सेक्शन में पढ़ता है, उसके टीचर से बात की गयी है. टीचर ने बताया है कि वह अक्सर बाहर जाने की बात करता था. हमेशा कहता था कि दूसरे शहर में जाऊंगा, जबकि घरवालों ने स्कूल द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. एसएसपी ने स्थानीय थाने को उसे तलाशने का निर्देश दिया है.
17 अप्रैल से गायब है आठवीं का छात्र
वेस्ट गांधी मैदान स्थित सेंट जेवियर्स में पढ़ने वाले आठवीं का छात्र सत्यम राज उर्फ सोनू 17 अप्रैल से घर से लापता है. वह अपने साथ एक बैग और उसमें एक सेट कपड़ा ले गया है. कुछ पैसे भी ले जाने की बात कही जा रही है. भागने के पीछे घरवालों का आरोप है कि स्कूल की प्रताड़ना से परेशान होकर कहीं चला गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें