Advertisement
मोबाइल छीन हो जाते थे फुर्र
पटना : छिनतई की ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर पुलिस के होश उड़ानेवाले नाबालिग गैंग के दो सदस्यों को कदमकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से कुल 30 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जो काफी महंगे हैं. करीब एक पखवारे के अंदर पचास से ज्यादा मोबाइल उड़ानेवाले इस गैंग की पुलिस तलाश […]
पटना : छिनतई की ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर पुलिस के होश उड़ानेवाले नाबालिग गैंग के दो सदस्यों को कदमकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से कुल 30 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जो काफी महंगे हैं. करीब एक पखवारे के अंदर पचास से ज्यादा मोबाइल उड़ानेवाले इस गैंग की पुलिस तलाश कर रही थी. वे व्हइट रंग की अपाचे बाइक से पीछे से आकर मोबाइल फोन पर झपट्टा मार कर ले उड़ते थे.
कदमकुआं थाने पर लगातार पहुंच रही इस शिकायत से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गयी थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बीच सोमवार की देर रात राजेंद्र नगर गोलंबर के पास चेकिंग के दौरान दो नाबालिग लड़के पकड़े गये.
वे व्हाइट रंग की अपाचे बाइक से थे. यहां बता दें कि थाने पर जो भी शिकायतें आती थीं, उनमें से ज्यादातर मामलों में व्हाइट रंग की बाइक की बात कही जाती थी. पूछताछ में दोनों ने मोबाइल छिनतई करने की बात स्वीकार की. गुलबी घाट का रहनेवाला प्रकाश कुमार और राजकुमार दोनों राम मनोहर राय सेमिनरी स्कूल में पढ़ते हैं. पुलिस के मुताबिक वे दोनों इस बार 10 वीं का एग्जाम दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement