23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ी, होगी राहत

पटना सिटी : विद्युत प्रमंडल कार्यालय पटना सिटी से जुड़े पावर सबस्टेशन मालसलामी के मारुफगंज एक व मारुफगंज फीडर के पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने का काम मंगलवार को आरंभ किया गया. कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को बदल कर दस एमवीए का किये जाने के लिए […]

पटना सिटी : विद्युत प्रमंडल कार्यालय पटना सिटी से जुड़े पावर सबस्टेशन मालसलामी के मारुफगंज एक व मारुफगंज फीडर के पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने का काम मंगलवार को आरंभ किया गया. कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को बदल कर दस एमवीए का किये जाने के लिए कार्य कराया गया.

इस दरम्यान बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो, इसके लिए करमलीचक, कटरा व मंगल तालाब पावर सबस्टेशन से जुड़े फीडरों पर लोड देकर कार्य कराया गया. मंगल तालाब से झाउगंज, स्टेशन फीडर व कटरा से मालसलामी फीडर पर लोड दिया गया. एसडीओ विनोद कुमार नागर व जेइ पप्पू कुमार ने बताया कि पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य हो चुका है.

पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ने से गरमी बढ़ने के साथ बिजली की खपत बढ़ने की स्थिति में पावर ट्रांसफॉर्मर के ट्रिप करने व ठंडा करने के लिए बिजली बाधित करने , पानी पटाने और पंखा लगाने जैसी समस्या से राहत मिलेगी. हालांकि, दूसरे पावर ट्रांसफार्मर पर लोड दिये जाने की वजह से दिन भर बिजली की आवाजाही होती रही. यही स्थिति मीना बाजार में भी मंगलवार को कायम रही.इस दरम्यान बिजली की आवाजाही से लोगों को उमस भरी गरमी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें