Advertisement
बिहार में खुलेगा एक और एम्स
24 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार ने दिया जवाब पटना : प्रदेश में एक और एम्स जैसा अस्पताल खुलेगा. विधानसभा में विभिन्न तिथियों के पूछे गये ध्यानाकर्षण सूचनाओं के जवाब के क्रम में श्रम मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की. कांग्रेस के सदानंद सिंह द्वारा भागलपुर में एम्स जैसा संस्थान खोलने संबंधी […]
24 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार ने दिया जवाब
पटना : प्रदेश में एक और एम्स जैसा अस्पताल खुलेगा. विधानसभा में विभिन्न तिथियों के पूछे गये ध्यानाकर्षण सूचनाओं के जवाब के क्रम में श्रम मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की. कांग्रेस के सदानंद सिंह द्वारा भागलपुर में एम्स जैसा संस्थान खोलने संबंधी ध्यानाकर्षण पर प्रभारी मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि केंद्र द्वारा बिहार में एक और एम्स खोलने की घोषणा के लिए उपयुक्त जमीन के चयन की प्रक्रिया की जा रही है.
भागलपुर के अलावा दरभंगा में भी एम्स जैसे संस्थान की मांग की जा रही है. जनहित व क्षेत्रहित को ध्यान में रखते हुए उच्चस्तरीय बैठक में सरकार उचित निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार बिहार में एक और एम्स खोलने की घोषणा कर चुकी है. हमलोग इसके लिए जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं.
एसिड अटैक का उठा मामला
राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और जिला स्तरीय अस्पताल में एसिड अटैक से पीड़ित मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था है. इन अस्पतालों में अलग से बेड आरक्षित होने के साथ-साथ प्लास्टिक सजर्न की भी व्यवस्था की गयी है. ये बातें स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने विधान परिषद में मंगलवार को कही.
वे बैद्यनाथ प्रसाद के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. ऐसे मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाता है. पर निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों का इलाज मुफ्त करने और इनमें एसिड अटैक के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था करने से संबंधित कोई विशेष निर्देश नहीं दिया गया है.
परंतु सरकार निजी अस्पतालों में भी इस मामले पर निर्देश जारी करने पर विचार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement