-15 मई से दी हड़ताल की धमकी संवाददाता, पटना बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के सैकड़ों कर्मचारियों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सीएम के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दोपहर एक बजे गांधी मैदान से जुलूस की शक्ल में डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक चौराहा पहुंचे और सभा की. नगर निकायों में काम करनेवालों की कई मांगें वर्षों से लंबित है. इसमें छठा वेतन पुनरीक्षण लागू करना, बकाये वेतन का भुगतान, रिक्त पदों पर समायोजन, अवैध नियुक्ति पर रोक, पेंशन भुगतान की मांग आदि शामिल है. फेडरेशन के महामंत्री उमेश्वर ठाकुर ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर कईर् बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन आज तक आदेश लागू नहीं किया गया. हमलोग 15 मई से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. राज्य के नगर निकायों में काम करने वाले कर्मचारी सुबह 10 बजे ही गांधी मैदान के पास पहुंच गये थे. इसमें अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल थे. अपने प्रदेश स्तरीय नेताओं के आने के बाद प्रदर्शनकारी नारे लिखे हुए बैनर और तख्तियां लेकर जुलूस में शामिल हो गये.
नगर निकाय कर्र्मियों ने सरकार से मांगी सुविधाएं
-15 मई से दी हड़ताल की धमकी संवाददाता, पटना बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के सैकड़ों कर्मचारियों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सीएम के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दोपहर एक बजे गांधी मैदान से जुलूस की शक्ल में डाकबंगला चौराहा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement